Sagevaani.com /रायकोट (भल्ला): पर्व पर्युषण के उपलक्ष्य मे श्री आत्मानंद जैन सभा द्वारा श्री सुमतिनाथ जैन मंदिर से सभा के सरपरस्त ऐवंत कुमार जैन और अध्यक्ष अमित जैन( मीतू) के नेतृत्व मे आज स्वपन उतारे गए और शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर श्री जैन स्थानक मे चतुर्मास हेतु विराजमान जिन शासन पारस मणि श्री समता जी महाराज, प्रवचन पारस मणि श्री सुयशा जी महाराज और वीर शिरोमणि श्री प्रगति जी महाराज विशेष रूप मे मंदिर पधारे।इसके इलावा सांसद डा,अमर सिंह और उनका बेटा कामिल बोपाराय मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए।
इस मौके निकाले गए भगवान के पालने का ड्रा एस एस जैन सभा रायकोट के प्रमुख मार्ग दर्शक धर्मवीर जैन, सतीश जैन, राजेश जैन, विनोद जैन श्री लकखी राम बजरंग दास जैन परिवार को मिला। लाभार्थी परिवार ने पालना श्री को सिरोधारय करते हुए बैड वाजो के साथ शहर के बजारो की परिक्रमा की गई। जिसमे बडी संख्या मे जैन समाज शामिल हुआ। उत्साह श्रद्धा देखने लायक थी।सांसद डा,अमर सिंह ने जैन संतो के दर्शन किए और स्वपनो के बारे मे जानकारी हासिल की। उन्होने कहा कि जैन संतो ने हमेशा ही अमन शांति और आपसी भाईचारक साझ को मजबूत रखने का संदेश दिया है। समागम दौरान जैन युवक मंडल, इंद्रपाल गोलडी, बालाजी परिवार के अभि गोयल द्वारा भगवान स्वामी महावीर जैन जी की महिमा का गुणगान करके समय बांधकर रख दिया।
इस अवसर पर राजेन्द्र जैन, सरपरस्त ऐवंत कुमार जैन, अध्यक्ष अमित जैन, जसवंत जैन, कमल जैन, नेम चन्द जैन, एस एस जैन सभा के अध्यक्ष गौरव जैन, अरूण जैन, विनय जैन, संजीव जैन, अखिल जैन, हीरा लाल बरडिया, दीपक जैन, सुरेश जैन, मंत्री हरीश जैन, राजेन्द्र जैन बिट्टू, सुखपाल सिंह गोंदवाल, डा,सुबोध गुप्ता, भूपिंदर गोयल, अनीत भल्ला, जोगिंदरपाल मककड, विजय सच्चर, अध्यक्ष हुक्म चन्द, नरेश शर्मा, प्रवीण जैन समेत और अन्य उपस्थित थे।