2 अगस्त खवासपुरा इंसान अंधविश्वास मे जी रहा है जबकि पल भर का भरोसा भी नही है इस शरीर का कब सांसे रूक जाये और देह रूपी काया मिठ्ठी मे मिल जाये संत शिरोमणी प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने मंगलवार को धर्मसभा मे श्रध्दांलूओ और गांववासियों को सम्बोधित करतें हुयें कहांकि दुनिया का हाल बुरा है और मनुष्य दौलत के नशे मे मदमस्त चुर होकर शरीर को अपना मान रहा है ! जबकि जिंदंगी का कौई भरोसा नही कब मनुष्य की सांसे थम जाये और मन की बात मन मे रह जाये उससे पहले व्यक्ति संसार मोह माया को त्यागकर परमात्मा की बंदगी करले तो उसकी जिंदंगी को संवार जीवन को खुशहाल बना सकता है !
यह दौलत इंसान के साथ जाने वाली नही है ! युवप्रणेंता महेशमुनि,मुकेश मुनि, सचिन मुनि आदि ने बड़े ही सहज शब्दो मे धर्म सभा मे कहांकि परमात्मा पर श्रध्दां और विश्वास रखने वाले प्राणी का कौई बाल भी बांका नही कर सकता क्योंकि विश्वास श्रध्दां धर्म पर नही होगी तो संसार से मुक्ति नही मिलने वाली !
श्री संघ के अजितराज अमरचन्द कोठारी ने बताया कि जोधपुर वरिष्ठ डॉक्टर अभिषेक तातेड़ धर्मसभा मे गुरूभगवंतो से आर्शीवाद लिया जिनका संघ के अध्यक्ष प्रसन्नचन्द कोठारी महामंत्री जे विजयराज कोठारी सागरमल कोठारी ने शोल माला और पगड़ी पहनाकर डॉक्टर साहब व अतिथियों और तपस्वी भाई बहनो का स्वागत किया !
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत
जैन श्रावक संघ खवासपुरा