अयोध्या में राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिवस पर सोमवार 22 जनवरी 2024 को चेन्नई महानगर के साहूकारपेट स्थित ऋषभ कृपा में उल्लास पूर्वक खुशियों के संग सदस्यों ने बधाइयां दी |
भारत के प्रधानसेवक श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदीजी की भावना को सरोकार करते हुए सायं काल शुभ संध्या के समय ऋषभ कृपा में कांकरिया परिवार ने दीप प्रज्वलित कर प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया |