अनुष्ठान आराधिका पु.डॉ. कुमुदलताजी के सानिध्यमे सानिध्य मे भिलवाडा( राजस्थान) में मनाया गया भामाशा, शिक्षा महर्षि CA रमेशजी फिरोदिया का जन्मदिवस! भिलवाडाः अनुष्ठान आराधिका पु. डॉ. कुमुदलताजी म.सा. मधुर गायिका तप आराधिका पु. महाप्रज्ञाजी, वास्तु विशारद वर्षितप आराधिका पु. डॉ. पद् मकिर्ती जी म.सा. वर्षितप आराधिका पु राजकिर्ती जी म.सा. आदि ठाणा 4“ दिवाकर दरबार” सुभाष नगर भिलवाडा मे चातुर्मासार्थ विराजमान है ! प्रवेश से लगाकर आजतक हज़ारों के तादाद मे भक्तगण जिनवाणी, दर्शन , धर्मचर्चा का लाभ ले रहे है! संघ द्वारा विविध धार्मिक आध्यात्मिक कार्यक्रमो का सुचारु रुपसे आयोजन किया जा रहा है!
आज के धर्मसभा में अहिल्यानगर महाराष्ट्र से भामाशा, शिँक्षा महर्षि गुरुभक्त CA श्रीमान रमेशजी फिरोदिया फिरोदिया पधारे थे, जिनका आज 80वाँ जन्मदिवस है! यह औचित्य सामने रख रमेशजी को राजस्थानी साफ़ा एवं गमच्छा देकर पदाधिकारीयों द्वारा नवाज़ा गया! इस अवसर पर दर्शनार्थ पधारे आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ के अध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी को श्रीमान रमेशजी फिरोदिया जी के करकमलो द्वारा नवाज़ा गया!
इस अवसर पर महासाध्वी जी पु. डॉ. कुमुदलताजी म. सा. एवं डॉ. पु पदम किर्तीजी म.सा. ने रमेशजी को लंबे और सुद्धरुढ आरोग्य की कामना कर आशिर्वाद प्रदान किये और सामाजिक क्षेत्र मे और आगे बढने की अभिलाषा व्यक्त की! संघाध्यक्ष सुभाषजी को भी निरंतर धर्म सेवा एवं समाजसेवा में आगे बढने के आशिर्वाद प्रदान कर सुख शांति एवं लंबे आयुकी कामना की! भामाशा रमेशजी फिरोदिया जी ने मॉं पद्मावती के एकासन के उद्यापन का लाभ लिया है!
आध्यात्मिक चातुर्मास 2025 के बाग़दौर सँभालने वाले पदाधिकारी गण श्रीमान महावीर सिंहजी चौधरी, चंद्रसिंहजी कोठारी, दौलतमलजी भडकत्या, सुनीलकुमारजी नहार, राजेंन्द्र सिंहजी सुराणा, मदनलालजी सिपानी, बन्सीलालजी बोहरा, हेमंतजी कोठारी दिनेश जी डांगी, सुरेंन्द्र जी मेहता, सुरेंन्द्र जी सुराणा, मनोज जी मेहता, निर्मला जी भडकत्या लिलाजी कोठारी, लाड़ जी मेहता, टिना जी बाफणा,राखी जी खमेसरा, ममता जी डाँगी, सुमित्रा जी बोथरा, सुनीता जी गांधी, मनिषा जी खजांची एवं सभी पदाधिकारी महिला मंडल युवा साथी आदि बडे सुचारु रुपसे कार्यक्रमका आयोजन नियोजन कर रहे है!