चेन्नई, — जैन डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) द्वारा E-होटल, चेन्नई में एक भव्य स्थापना समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस गरिमामयी अवसर पर 90 से अधिक डॉक्टर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाया।
जैन डॉक्टर्स एसोसिएशन एक ऐसा मंच है जो चेन्नई में कार्यरत 200 से अधिक विभिन्न विशेषज्ञताओं के जैन डॉक्टर्स को एकजुट करता है। इस संस्था का उद्देश्य न केवल चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज सेवा, हेल्थकेयर अवेयरनेस, परस्पर सहयोग, और युवा डॉक्टर्स को मार्गदर्शन प्रदान करना भी है। यह संस्था एक परिवार की भावना के साथ कार्य करती है — “एकता में शक्ति है” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए।
नव-गठित मुख्य कार्यकारिणी में शामिल हैं:
• डॉ. नितेश जैन – अध्यक्ष
• डॉ. जसवंत खातोड़ – उपाध्यक्ष
• डॉ. जीनेन्दर गोती – सचिव
• डॉ. विजय कुमार सोहनलाल – सह-सचिव
• डॉ. प्रवीण एच. जैन – कोषाध्यक्ष
• डॉ. अशोक कुमार – सह-कोषाध्यक्ष
कार्यक्रम की प्रमुख उप-समितियाँ व संयोजक:
शैक्षणिक समिति – डॉ. रोशन कुमार, डॉ. शालिनी ललित, डॉ. ललित कुमार, डॉ. दिव्या कोठारी, डॉ. सुमन बोहरा
सामाजिक समिति – डॉ. नितेश कुमार, डॉ. सुरभि जैन, डॉ. चेतना, डॉ. दर्शन भाफना
खेल समिति – डॉ. जय खातोड़, डॉ. पदम कुमार, डॉ. टीना जैन, डॉ. नवीन पटवारी
मनोरंजन समिति – डॉ. विग्नेश भंसाली, डॉ. पंकज चोपड़ा, डॉ. मोहित कुमार
कार्यक्रम के दौरान दो उत्कृष्ट शैक्षणिक सत्र आयोजित किए गए, जिन्हें डॉ. संदीप भाफना और डॉ. सुदीप्त स्वैन ने प्रस्तुत किया। इन सत्रों में चिकित्सा ज्ञान, नैतिक दायित्व, और वर्तमान समय की स्वास्थ्य चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का भावनात्मक शिखर वह क्षण था जब JDA Inspiration Award से डॉ. विमला सोहनराज को सम्मानित किया गया — चिकित्सा क्षेत्र में उनके दशकों के योगदान और समाज सेवा के लिए।
JDA की योजनाओं में शीघ्र ही एक मोबाइल हेल्थ ऐप और वेलनेस प्रोग्राम्स लॉन्च करना शामिल है, जिससे आम जनता तक सरल व समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
जैन डॉक्टर्स एसोसिएशन न केवल डॉक्टर्स का एक मंच है, बल्कि यह समाज, सेवा और समर्पण का प्रतीक बन चुका है — जहाँ चिकित्सा सेवा के साथ जैन संस्कृति के मूल्यों का समावेश होता है।