महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार, 26 जनवरी 2024 को व्यासरपाडी स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल में मनाया गया।
अपेक्स के उपाध्यक्ष दिनेश भलगट, मुख्य अतिथि चेन्नई मेट्रो के चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी, विशेष अतिथि सचिव दिलीप मेहता व अन्य पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। प्राचार्य डॉ. पी. शेखर व अध्यापकों द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। संस्था द्वारा विद्यालय को लिखने का बडा बोर्ड प्रदान किया गया।
चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी ने संबोधन करते हुए कहा कि आज हम सब 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। अनेक स्वतंत्र सेनानियों ने अपने प्राणों को बलिदान करके हिन्दुस्तान को आजाद कराया है। उन सभी को हम सलाम करते हैं। प्रधानाध्यापक ने चेन्नई मेट्रो को पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्र गान के पश्चात समापन हुआ। सभी विद्यार्थियों को भोजन व मिठाईयां बांटी गई।
कार्यक्रम में सचिव दिलीप मेहता, अजीत नागोरी, पुनमचंद माण्डोत, नरेश खींचा, राजेंद्र खारीवाल, कमलेश मुणोत आदि ने सेवाएं प्रदान की।