महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनिश्री डाॅ ज्ञानेन्द्र कुमार जी , मुनि रमेश कुमार जी आदि ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में इस वर्ष पूर्वोत्तर भारत एवं असम गुवाहाटी में तपस्या का नया रिकार्ड बन गया है। आज भी तपोभिनंदन कार्यक्रम में चार तपस्वियों का तपोभिनंदन कार्यक्रम तेरापंथ सभा के द्वारा आयोजित हुआ। जिसमे पति- पत्नी ने दस एवं पुत्र ने आठ दिन की तपस्या की।
तपस्वी लहर चन्द जी भंसाली ,तपस्विनी श्रीमती बसंती भंसाली दस दिन की तपस्या,(पति पत्नी) पुत्र प्रदीप भंसाली ने आठ की तपस्या , तपस्विनी श्रीमती सुषमा सुराणा सात दिन की तपस्या की है।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गुवाहाटी ने तपस्वियों तप अभिनन्दन पत्र एवं साहित्य भेंट कर सम्मानित किया । सात की तपस्या का अभिनन्दन साहित्य भेंट कर किया गया।
तेरापंथ सभा की ओर से राजेश जी जम्मड़ ने परिचय दिया। मुनि पद्म कुमार जी ने कुशलता पूर्वक संयोजन किया।
*संप्रसारक*
*श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गूवाहाटी असम*