हमारे भाईन्दर में विराजीत उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना ज गुरुणी मैया आदि ठाणा 7 साता पूर्वक विराजमान हैl वह रोज हमें प्रवचन के माध्यम से नित नयी वाणी सुनाते हैं वह इस प्रकार हैंl
बंधुओं जैसे कि आज हमारे गूदनी मैया का 50 वन जन्म दिवस मनाया गयाl उसमें 1500 से अधिक संख्या थी गुना बेंगलुरु हैदराबाद औरंगाबाद सभी जगह से बहुत लोग पधारे थेl सभी का सम्मान कियाl सुचारू रूप से बहुत ही अच्छा प्रोग्राम रहा हैl
इसी के साथ जिसने समय की कीमत और महत्व को पहचान वही तो समय पर चल पाएगा जो समय का सही उपयोग करते हैंl मेरे कामयाबियों को उपलब्ध कराते हैंl संविधान है दुनिया का सबसे कीमती धन पर क्या हम समय का उतना सम्मान करते हैं जितना कि पैसे काl समय किन कर दिया अपने बच्चों के लिए इस समय को हम किस तरह उपयोग करते हैं जीवन में हमारे सफलता हैl
इसके अनुसार अपने समय को व्यवस्थित कीजिए इसका इस तरह प्रश्न बंद कीजिए कम से कम समय में ज्यादा काम करें और कार्य का बोझ ना हो समिति समय को संयोजित करके असम में कार्य न कीजिएl मोबाइल अखबार मैगज़ीन टीवी धारावाहिक को पर अपना ज्यादा समय खराब मत कीजिएl आवश्यक कार्य कीजिए साथिया ना उसे घर से बचने का वेतन जिससे आप गुस्सा बदला लेने के बाद ना हमारे सबसे बड़ी दुश्मन हैl यह आपका सर्वाधिक वास्तविक और व्यावहारिक समय खाती हैl जब तक आप इन मन में कमजोर होकर नियंत्रण नहीं करते तब आपका समय व्यर्थ ही चल सो सब भाई हो सके तो समय का प्रयोग सही ढंग से कीजिएl
इन्हें शुभ भावो के साथ जय जिनेंद्र, जय महावीर