Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar / Uncategorized

गुरु पुष्कर के जन्मोत्सव पर सेवा कार्य सम्पन हुए

गुरु पुष्कर के जन्मोत्सव पर सेवा कार्य सम्पन हुए

उपाध्याय साधना के शिखर पुरुष अध्यात्मयोगी पूज्य गुरुदेव पुष्कर मुनि जी महाराज जैन जगत के चमकते सितारे थे ब्राह्मण कुल मे जन्म जाए पिता सूरज मल माता बाली बाई एवं भरा पुरा परिवार छोड़कर बाल्य अवस्था की 14 वर्ष की उमर मे जैन संत महास्थविर गुरुदेव तारा चन्द जी महाराज की सेवा मे जैन संत बनकर अनेक भाषाओं का अनेक ग्रंथो का पठन पाठन स्वाध्याय कर गुरु पुष्कर महान वाचक, लेखक, पण्डित व अध्यात्म साधना मे हमेशा आगे बढ़ते गए उनकी ध्यान साधना के पश्चात् प्रतिदिन मंगल मंत्रो का उच्चारण करके भक्तों को आशीर्वाद दिया करते थे। हजारों भक्तजनो के उपरान्त तत्कालिक अनेक समाजसेवी, राजनेता, धर्मचार्य, उद्योगपति जन भी उनकी साधना का लाभ लिया करते थे। जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी, श्रीमति इन्द्रा गाँधी जी व बलराम जाखड़ जी आदि अनेक प्रांतो के मन्त्री, सांसद, मुख्यमंत्री जन सम्मलित रहे, राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह जी ने उनको विशव संत की पदवी से नवाजा था एवं आदर की चादर उनके चरणों मे समर्पित की।

ऐसे लोकमान्य गुरु पुष्कर जी की ज्यन्ति के उपलक्ष्य मे एस एस जैन सभा बठिंडा के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम सप्ताह भर चलते रहे! जैन सभा बठिंडा द्वारा जैन स्कूल, वीर कालोनी मे जन्मोत्सव कार्यक्रम किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि सरदार मनप्रीत सिंह जी बादल वित्तमंत्री पंजाब, श्री के के अग्रवाल चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, श्री पवन मानी सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस, श्री राजन गर्ग चेयरमैन प्लेनिंग बोर्ड, ओ एस डी सरफराज जी, मंगल देश के अध्यक्ष श्री संदीप जैन, स्वागता अध्यक्ष श्री शिव कुमार परषोतम जैन ध्वजारोहन कर्ता श्री वीरेन्द्र जी डांगी गुरुभक्त सुकनराज जी धारीवाल के इलावा चंडीगढ़, लुधियाना, नादौन (हिमाचल )उदयपुर, अहमदाबाद, जोधपुर, पाली व दिल्ली आदि अनेक श्री संघ उपस्तिथ रहे!इसके इलावा सिरसा, गीदड़बाह, रामा मण्डी, कालावली, रानिआ, डबवाली, आलूपुर, सर्दुलगढ़, रोड़ी, जैतो, फरीद कोट, रामपुरा, बरणाला दिल्ली आदि से सेंकड़ो स्थानो से भक्तजनों ने अपनी वन्दनाएं समर्पित की!

मुख्यअतिथि सरदार मनप्रीत सिंह जी बादल साहिब ने स्कूल हेतू अपनी सरकार द्वारा 11 लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया! प्रधान महेश जैन वाईस चेयरमैन जैन स्कूल श्री प्रमोद जैन, महामंत्री उमेश जैन, मन्त्री पुष्पइंद्र जैन विमल जैन एवं समस्त संस्थाओ द्वारा आपका हार्दिक अभिनन्दन किया गया! प्रारम्भ मे साहित्यकार श्री सुरेन्द्र मुनि जी द्वारा भक्तामर जी का पाठ एवं गुरुपुष्कर देवेन्द्र के जीवन दर्शन का परिचय, अहिंसा प्रदर्शनी व मंगल जाप का सफल आयोजन किया गया,! जैन स्कूल के बच्चों द्वारा गुरु पुष्कर जी के जीवन पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई! समाज द्वारा सामूहिक प्रसाद प्रभावना व लक्की ड्रा आदि के भव्य आयोजन किए गए!महामंत्री उमेश जैन ने मंच का सफल संचालन करते हुए सभी संस्थाओ का हार्दिक आभार प्रकट किया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar