Share This Post

Featured News / Featured Slider / ज्ञान वाणी

गुरु अमर संयम अमृत महामहोत्सव के पांच दिवसीय मंगलकारी कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ गांधी नगर बैंगलोर में

गुरु अमर संयम अमृत महामहोत्सव के पांच दिवसीय मंगलकारी कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ गांधी नगर बैंगलोर में

गुरु अमर संयम अमृत महा महोत्सव के पावन अवसर पर श्रमण संघीय उप प्रवर्तक परम पूज्य श्री पंकज मुनि जी म सा के पावन सानिध्य में एवं दक्षिण सूर्य अमर शिष्य डॉक्टर श्री वरुण मुनि जी म सा की सदप्रेरणा से श्री गुजराती वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ तुरकिया भवन के प्रांगण में पांच दिवसीय महा महोत्सव के आध्यात्मिक व जन कल्याणकारी कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहे हैं। इस पावन श्रृंखला में बुधवार को सामायिक व्रत की सामूहिक आराधना की गई । सामायिक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए परम पूज्य युवा मनीषी डॉक्टर श्री वरुण मुनि जी महाराज साहब ने फरमाया कि सामायिक हमारे जीवन में समता भाव को बढ़ाती है और जिस जीवन में समता आ जाती है उस जीवन में शांति प्रेम आनंद का संगीत हरदम गुंजित रहता है।

सामायिक वह साधना है जिसके द्वारा हम आत्म अनुभूति, आत्म साक्षात्कार तक पहुंच सकते हैं । पूज्य प्रवर्तक श्रुताचार्य भगवन श्री अमर मुनि जी महाराज साहब, जिन्होंने पूरा जीवन ही साधना व सामायिक के प्रति समर्पित किया, आज हम सभी उनके संयम अमृत वर्ष के पावन अवसर पर सामायिक की भेंट अर्पित कर उनका पावन स्मरण कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर के दिन पूरे भारतवर्ष में श्री ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की ओर से सुश्राविका नारी रत्ना बहन संतोष जी जैन के मार्गदर्शन में 75000 राशन किट का वितरण किया जा रहा है। इसी के साथ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, चेन्नई व बेंगलुरु में विभिन्न नगर- ग्रामों में विभिन्न श्री संघों की ओर से व अनेक गुरु भक्तों की ओर से अन्नदान के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं, विशाल भंडारे के रूप में, जिसमें हजारों श्रद्धालु जन प्रसाद ग्रहण करेंगे।

उल्लेखनीय है की गत वर्ष भी 75000 लोगों के लिए अन्न प्रसादम का आयोजन किया गया था इसी के साथ 3 अक्टूबर को प्रातः धर्म सभा के दौरान महान चमत्कारी उवसग्गहरं स्तोत्र का महामंगलकारी जाप किया जाएगा और उसकी महिमा पर परम पूज्य गुरु भगवंत अपने श्री मुख से प्रकाश डालेंगे और प्रवचन सभा के उपरांत श्री तुरकिया जैन भवन के प्रांगण में लगभग डेढ़ सौ से अधिक प्रज्ञा चक्षुओं ( अंध व्यक्तियों) को भोजन करवाया जाएगा और लगभग 311 लोगों को राशन किट का भी वितरण किया जाएगा। मधुर वक्ता मुनिरत्न श्री रुपेश मुनि जी महाराज साहब ने बताया कि 4 अक्टूबर के दिन सामूहिक आयंबिल तप की आराधना- साधना स्थानक भवन के प्रांगण में की जाएगी मेहता उपाश्रय के अंदर। और 5 अक्टूबर के दिन विश्व शांति हेतु महामंगलकारी विशेष जप अनुष्ठान का आयोजन सरदार पटेल भवन में किया जा रहा है, जिसमें अनेकों संत- साध्वी भगवंत पधारेंगे और अपना मंगलमय उद्बोधन प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्रीमान थावरचंद जी गहलोत समाजसेवी श्री दिनेश जी गुंडुराव, समाज गौरव श्री लहर सिंह जी सिरोया, युवा रत्न श्री तेजस्वी जी सूर्य ( सांसद लोकसभा ) आदि गणमान्य हस्तियां भी शिरकत करेंगी । दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व अन्य अनेक राज्यों से भी गुरु भक्तों के बड़ी संख्या में पधारने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar