🙏*मिच्छामी दुक्कडम* 🙏
चल रहा चातुर्मास है, धर्म साधना करने का आस है,धर्म रहेगा आपके हमारै साथ हैं!! 👍🏻
*अब तो हमारै को जिनवाणी सुनना हैं, सुनकर एक दम मस्त होकर तैयार रहना होगा।। क्यो की आवागमन हमारे महापर्व पर्यूषण का होगा* ।।
*गुरुदेव का सपना धर्म अपना है*
जब हमारे गुरु हमारे लिए पुरे जिवन संसार का त्याग कर सकते हैं हमारे लिए बड़े से बड़ा विहार करके ना गर्मी ना सर्दी ना काटे कभी कुछ नही देखते इसीलिए की वो हमे अपना समझते है वो हमारे लिए अपना आहार भी त्याग देते हैं तो क्या हम गुरु के लिए सिर्फ 8 दिन निकाल के उनके चरणों में अपने धर्म की भेट नही चढ़ा सकते 🙏🖊️
ऐसे सरल मना *मेवाड़ भास्कर उप प्रवर्तक युवामनिषी परम् पूज्य गुरुदेव श्री कोमल मुनि जी मासा* के लिए उनकी सेवा के लिए मुझे इतना सुकुन मिलता है जैसे धरती पर स्वर्ग लगता है हमेशा हस्ते रहना हर किसी के लिए समय निकालना हर किसी के दुःख को समझना और छोटा हो या बड़ा सबको इज्जत देना , जब उनकी वाणी स्मरण करता हूं ऐसे लगता है जैसे अमृत की धारा बरस रहि है
*जय जिनेद्र*
🙏🙏🙏🙏🙏
विनित मेहता