चेन्नई : यहाँ विरुगमबाक्कम स्थित एमएपी भवन में विराजित क्रांतिकारी संत श्री कपिल मुनि जी म.सा. के यशस्वी व उपलब्धिपूर्ण चातुर्मास की सम्पूर्ति के उपलक्ष्य में श्री श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन संघ, विरुगमबाक्कम के तत्वावधान में रविवार को सवेरे 9 .15 बजे से “कृतज्ञता ज्ञापन समारोह” का आयोजन किया जाएगा ।
जिसमे चातुर्मास की उपलब्धियों के उल्लेख के साथ इस चातुर्मास को सफलता के शिखर पर पहुंचाने में सहयोग प्रदान करने वाले महानुभावों के प्रति आभार प्रकट किया जाएगा ।
संघ के मंत्री महावीरचंद पगारिया ने बताया कि रविवार को सवेरे 9 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में चातुर्मास के सहयोगियों का अभिनन्दन किया जायेगा । साथ ही इस अवसर पर ” जीवन में कृतज्ञता की उपयोगिता व महत्ता “विषय पर मुनि श्री का विशेष प्रवचन होगा ।
जैन कॉन्फ्रेंस तमिलनाडु युवा शाखा के अध्यक्ष आशीष पगारिया ने बताया कि इस मौके पर जैन कॉन्फ्रेंस तमिलनाडु युवा शाखा द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण आदि परोपकारी कार्य भी मुनि श्री के सानिध्य में किये जायेंगे ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष प्रकाशचंद गोलेछा, समिति संयोजक नेमीचंद लोढा, मीठालाल पगारिया, भागचंद चुत्तर, किशोर धोका, मनोहरलाल रांका, शांतिलाल पगारिया, महेन्द्र गुगलिया, संदीप पगारिया, रमेश छाजेड़, मनीष चुत्तर आदि सभी पदाधिकारी व सदस्य गण, जैन यूथ क्लब, महिला मंडल उत्साहपूर्वक कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं ।