एकांत, मौन, एवं ध्यान इन तीन सुत्रे को भगवान महावीर ने अपनाया! उनके जीवन में प्रेम, क्षमा वात्सल्य का झरणा प्रवाहित था! – साध्वी डॉ. राजश्री जी महाराज द्वारा उद् भोदन! Competition (स्पर्धा), Comparison ( तुलना), Connection ( जुड़ना ) भगवान महावीर स्वामी के विचारोसे हो- डॉ. मेघना श्री जी महाराज नारी पतिके लिए चारित्र्य, संतान के लिए ममता, समाज के लिए सेवा, विश्व के लिए दया एवं जिवमात्रा के लिए स्नेह संजोगनेका काम करती है! “साध्वी जिनाज्ञा श्री जी! आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे आज डॉ. राज श्री जी म.सा. आदि ठाणा 4 के सानिध्य मे भ. महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बडे श्रध्दा पुर्वक मनाया गयाl
इस शुभअवसरपर चातुर्मासार्थ बडी दानराशी देने वाले दानदात परिवारका सन्मान जितोपुना चाप्टर के चेअरमन, अ.भा. नाट्य परिषद पिॅ. चिं. के कार्याध्यक्ष, जैन विद्याप्रसारक मंडल के जॉ सेक्रेटरी प्रसिध्द उद्योजक राजेशजी साखला के करकमलो द्वारा मोमेंन्टो एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया! सन्मानार्थी परिवार पुनमजी संतोषजी कर्नावट, जवाहरजी मुथा, विजयजी गांधी, कांतीलालजी मुनोत, पुष्पाबाई चोरडीया,सुभाष जी ललवाणी, दिलीप जी फिरोदिया, श्यामाबाई बाफणा, संतोषजी चंगेडीया, डॉ. विजय जी भळगट, दिलीपजी चोरडीया,! सेवा सन्मान से नेनसुख मांडोत, संदेश छाजेड, ज्योती खिंवसरा, मनीषा जैन, सचिन गांधी, प्रकाश मुनोत इन्हे नवाजा गया !
इस वक्त राजेश जी ने जितो नगर, श्रमण आरोग्यंम, शिक्षा के माँध्यम से किये जानेवाले कार्य की जानकारी विस्तार से दे समाज के दुर्बल वर्ग को आवास एवं शिक्षा क्षेत्र मे जुडने का एहलान कियाl साधु- साध्वीयों को श्रमण आरोग्यम कार्ड को स्वीकारने का विनम्र आवाहन किया! श्री संघ के विश्वस्तो के करकमलो द्वारा श्री राजेशजी का महासाध्वीयों के सानिध्य मे यथोचित सन्मान किया गया!
साखला परिवार के और से माताजी श्रीमती प्रमिलाबाई साखला के आज्ञासे भ. महावीर स्वामी जी के पालने को झुलाने का बहुमान प्राप्त कर श्री संघ को दानराशी घोषित की! श्री संघ के औरसे उपस्थित मान्यवरोंका शब्द-सुमनो से संघाध्यक्ष सुभाष ललवाणी ने स्वागत किया!