श्री जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित जी के जैन विद्यालय, रायपुरम में दिनांक 25 मार्च, शनिवार को राजस्थानी अशोसिएशन तमिलनाडु द्वारा आर ओ वाटर प्लांट श्री सुभाषचंदजी नरेश रांका परिवार के सहयोग से लगाया गया। वाटर बुथ चेयरमैन विनोद जैन ने बताया कि यह पानी की मशीन एक घंटे में 500 लीटर क्षमता वाली है जिससे सभी
विद्यार्थीयों को साफ सुथरा मिनरल पानी मिलेगा।
सुभाषचंदजी रांका ने फीता काट कर आरो प्लांट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रजत के अध्यक्ष लीकमीचंद जी सिंघवी, चयनित अध्यक्ष मोहनलाल बजाज, उपाध्यक्ष प्रवीण टाटीया, कोषाध्यक्ष गौतमचंदजी समदडिया, एवं अनेक पदाधिकारी पधारें। महासचिव जयंतीलाल तेलीसरा ने सभी का स्वागत किया। सुभाषचंदजी रांका का अभिनंदन शिक्षण संघ के सचिव राजेंद्र कोठारी व उपाध्यक्ष श्रीपाल कोठारी ने किया। लीकमीचंद जी सिंघवी, जयंतीलाल तेलीसरा का साल व माला से बहुमान कुशालचंद रांका व महावीर राठोड़ ने किया।
मंगलचंद तातेड द्वारा विद्यार्थीयों को छात्रवृत्ति देने के लिए महावीर कोठारी व धर्मेश बोहरा ने स्वागत किया।पत्राचारक महावीर कोठारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। सेक्रेटरी ज्ञानचंद कोठारी ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम में ज्ञानचंद आंचलिया, अजय नाहर, सुरज सकलेचा, देवराज आच्छा, ललित कटारिया, कांतिलाल सिंघवी, ललित रांका, महेंद्र कुंकुलोल, कमलेश मुणोत, रामअवतार रुंगटा एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।