8 टीमों के 250 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
Sagevaani.com /Chennai राजस्थान काॅस्मो क्लब (आरसीसी) के तत्वावधान में रविवार को तीन अलग-अलग खेलों की एकदिवसीय इंटर क्लब स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन मीनम्बाक्कम स्थित अगरचंद मानमल जैन कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रैंड मैग्नम के एमडी विजय सुराणा, विशिष्ट अतिथि आटो माॅल के चैयरमेन हस्तीमल चौधरी, अभिषेक सुराना और एएम जैन कॉलेज के प्रबंध समिति के सदस्य पन्नालाल चौरडिया थे।
प्रतियोगिता में 8 क्लब के 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आरसीसी के अध्यक्ष प्रवीणचंद नाहर और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। नाहर ने स्वागत भाषण में संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्य- कलापों का ब्यौरा दिया। प्रातः 8 बजे शुरू हुई इस प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, शतरंज और बैडमिंटन को शामिल किया गया। प्रतियोगिता में आरसीसी, आरसीसी दिवा, आरवाइए, आरवाइए मेट्रो, आरवाइए मेट्रोस्टार, एफसी गैलेक्सी, श्री अग्रवाल समाज और श्री माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब ने भाग लिया।
आरसीसी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर गम्भीर चौरड़िया ने बताया कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आरवाइए मेट्रोस्टार विजेता बनी जबकि आरसीसी उपविजेता रही। शतरंज में भी आरवाइए मेट्रोस्टार ने बाजी मारी और श्री माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब को उपविजेता घोषित किया गया। बैडमिंटन में श्री माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब विजेता रही जबकि आरसीसी दिवा उपविजेता बनी। सभी विजेता टीमों को ट्राफी एवं नक़द पुरस्कार दिए गये। प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक ग्रैंड मैग्नम, खेल स्थल के प्रायोजक एएमजे तथा प्रायोजक एग्रीगो, सीताराम ज्वेल्स, हाइलिविंग, हिरानी फाउंडेशन, मेडोफार्म वेलनेस एवं सह-प्रायोजक आटो माॅल, अर्बनट्री, स्कोप ग्रुप आफ कम्पनीज़ और कुम्भट हाॅलोग्राम, थे। इस मौके पर आरसीसी के सचिव प्रवीण दर्डा, राहुल बोहरा सहित कई सदस्य मौजूद थे।