लोकेशन जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://maps.app.goo.gl/2bjXs68Gnu6NNVwA8
राजस्थान प्रान्त
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश जी हरनावा आदि ठाणा 2 प्रज्ञा भारती महावीर कॉलोनी भीलवाड़ा विराज रहे है।
◆ मुनिश्री कुलदीप मुनि एवं
◆ मुनिश्री राजकुमार जी स्वामी तेरापंथ सभा भवन नागौरी गार्डन भीलवाड़ा में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी आदि ठाणा -3 तेरापंथ सभा भवन, नया बाजार, कांकरोली बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री स्वस्तिक कुमार जी आदि (ठाणा 2) बालोतरा से विहार कर जसोल विराजेंगे।
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी आदि ठाणा 3 विहार कर देराठू ( नसीराबाद से पहले) पधारेंगे।
संपर्क 7000790899
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी, रांका निवास, काशीपुरी से विहार कर साधना स्कूल शास्त्रीनगर भीलवाडा पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री सत्यप्रभाजी आदि ठाणा 4 आबूरोड़ तलहटी से विहार करके भुजेला विजय विहार धाम पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी ठाणा 4 अनिल जी बांठिया त्रिवेणी नगर के यहां से विहार कर श्री नरेश जी मेहता के यहां होते हुए श्री प्रेमचंद जी जी हितेश जी भांडिया प्रेम किरण 10/ 3 4 मालवीय नगर जयपुर के यहां पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री संपूर्ण यशाजी एवं
◆ साध्वीश्री सूरज प्रभा जी दस्सानी भवन, सुजानगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री गुणमाला जी अणुव्रत साधना स्कूल शास्त्रीनगर भीलवाड़ा में विराज रहे है।
गुजरात प्रान्त
◆ डॉ. मुनिश्री मदन कुमार जी ठाणा 2 वडनगर जैन उपाश्रय में विराजेगें।
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी ठाणा 3 सामखियाली छकोटी स्थानक से विहार करके रवेची पेट्रोल पंप परिवार होटल के सामने पधारेंगे।
महाराष्ट्र प्रान्त
◆ शासनश्री साध्वीश्री चंदनबाला जी ठाणा 6 प्रात: 7:15 बजे परमेश्वर कुंज से विहार करके तवक्कल जिनींग मिल पधारेगें।
◆ साध्वीश्री शासनश्री कैलाशवतीजी व सहवर्ती साध्वीवृंद ठाणा-5 तेरापंथ सभा भवन, माजीवाड़ा ठाणे बिराज रहे है।
◆ शासनश्री राकेश कुमारी जी ठाणा – 4 भेंरुलाल जी चपलोंत के निवास स्थान मलाड (ईस्ट) में विराजमान है।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञाश्रीजी आदि ठाणा 4 कल घोड़ावत इंस्टिट्यूट से सीमंधर धाम, शिरोली पधारेगें।
कर्नाटक प्रान्त
◆ शासनश्री साध्वी श्री कंचनप्रभाजी आदि ठाणा 5, श्री सुरेश जी पुखराज जी दक कंगेरी उपनगरा, बैंगलोर निवास स्थान पर विराज रहे है।
◆ साध्वी श्री लावण्या श्री जी आदि ठाणा-3, श्री माणक लाल जी गादिया, रंगा राव रोड, शंकरपुरम, बैंगलोर के निवास निवास स्थान से विहार कर श्री नवीन जी धारीवाल, शास्त्रीनगर, बैंगलोर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा-4, श्री बाबूलाल जी कोठारी, विजयनगर, बैंगलोर के निवास स्थान से विहार कर श्री गुलाब जी डागा विजयनगर बैंगलोर के निवास स्थान पर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी आदि ठाणा 6 गूण्डलूपेट स्थित महावीर भवन में विराज रहे है।
तमिलनाडु प्रान्त
◆ मुनिश्री सुधाकर जी आदि ठाणा 2 श्री निर्मल जी रांका के यंहा से विहार करके श्रीमती लीला बाई चंदनमलजी मेहता विहारधाम राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ पी एल एस नगर अविनाशी रोड कोयंबटूर पधारेंगे।
संपर्क :- 9352045161
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 श्री जितेन्द्र जी गिरिया के निवास से विहार कर श्री नरपतसिंहजी धीरजकुमारजी दुगड़ के निवास, A 203,204 गोल्डन -लोट्स अपार्टमेंट, मदुरै में पधारेंगे।
संपर्क :- 99444 41819
◆ साध्वीश्री उज्ज्वलप्रभाजी ठाणा 4 हेमराजजी गांधी, एक्कोर होटल के पास, पोंडिचेरी के निवास स्थान पर विराज रहे है।
तेलंगाना प्रान्त
◆ शासनश्री साध्वीश्री जिनरेखा जी आदि ठाणा – 5 हुकमीचंद जी कोटेचा के निवास स्थान नवकार रेजीडेंसी, जीरा, सिकंदराबाद से विहार कर संपत मल पियुष जी बरडिया के निवास स्थान फ्लैट N 305, वम्सी स्पैंस कलेक्टिव होम्स, मयूर मार्ग, बेगमपेट पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री निर्वाणश्री जी आदि ठाणा 6 मुथंगी से विहार कर रूद्राराम पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा – 5 एवं
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी आदि ठाणा -3 रमेश जी संचेती के निवास स्थान AWHO कॉलोनी, गनरॉक एनक्लेव से विहार कर केवल चंद जी लुनावत के निवास स्थान प्लॉट 46, किरण एनक्लेव, दिल्ली पब्लिक स्कूल के बाजू, डायमंड प्वाइंट के समीप, सिख विलेज पधारेंगे।
ओड़िसा प्रान्त
◆ मुनिश्री जिनेश कुमार जी आदि ठाणा 3 मुवेल महिमा राइस मिल, बलांगीर सोनपुर नेशनल हाईवे पधारेंगे। 7892257334
आसाम प्रान्त
◆ साध्वीश्री संगीतश्री जी आदि ठाणा 4 सोनापुर हेडमेन बंगलो से विहार कर HP तोगसेन पेट्रोल पंप पर विराजेंगे
दिल्ली प्रान्त
◆ बहुश्रुत साध्वीश्री कनकश्रीजी ठाणा 5 एवं
◆ शासनश्री शशीरेखाजी ठाणा 5 रोहतक की और विहार करते हुए ओमेक्स पारस जी दुगड़ के यहाँ से रोहट मैरोना हाउस पधारेंगे।
संपर्क :- 9991862111
पंजाब प्रान्त
◆ मुनिश्री भूपेन्द्र कुमार जी ठाणा-2 नूरपुर गांव से विहार करके तेरापंथ भवन, रायकोट पधारेंगे।
हरियाणा प्रान्त
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 व डॉ साध्वीश्री कुन्दनरेखा जी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री कंचनकुमारी जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा 7 तेरापंथ भवन, बरवाला में विराज रहे है।
◆शासनश्री साध्वीश्री मोहना जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, सिवानी मंडी में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभा जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, टोहाना में विराज रहे है।
==========================
प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज