sagevaani.com /चेन्नई :- साहूकारपेट में इतिहास मार्तण्ड अखण्ड बाल ब्रम्हचारी पूज्य आचार्यश्री हस्तीमलजी म.सा की जन्मजयन्ति व श्रमण सूर्य दिव्य विभुति श्री मिश्रीमलजी म.सा की पुण्यतिथि श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट चेन्नई में विशाल अन्नदानम कार्यक्रम सम्पन्न
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री प्रेमकुमारजी कवाड द्वारा स्वागत व गुरुदेव के स्मरण पश्चात समारोह का संचालन करते हुए श्रावक संघ के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने बाल हस्ती के बाल्यकाल जीवन की मुख्य घटनाओं,आचार्य हस्ती के श्रमण संघ में अविस्मरणीय योगदान मोहविजेता रुप के अनेक संस्मरणों संग जिनशासन में महत्वपूर्ण भूमिका,सभी परम्पराओं के आचार्यों सन्त रत्नों के संग मधुर संबंधों का विस्तार पूर्वक उल्लेख करते हुए श्रमण संघ के प्रथम आचार्य श्री आत्मारामजी म.सा द्वारा आचार्य हस्ती को णमो पुरिसवरगंधहत्थीणँ विशेषण से संबोधित करने की विशेषता के विषय का चित्रण किया |
कार्याध्यक्ष ने श्रमण सूर्य दिव्य विभूति श्री मिश्रीमलजी म.सा के जीवन चरित्र का पूर्ण उल्लेख करते हुए श्रमण सूर्य,दिव्य विभूति को सफल साहित्यकार सन्त रत्न के रुप में बताया और ” दया धर्म और परमार्थ सूं हालत सुधारी देश री,जैन धर्म रो साचो रे जोगी बाबो मरुधर केसरी ” की भावमय स्तुति करते हुए गुणगाण किये |
वरिष्ठ स्वाध्यायीगण श्री लीलमचंदजी बागमार, कान्तिलालजी तातेड़, गौतमचन्दजी मुणोत,पुष्पलता जी गादिया,नवरतनमलजी चोरडिया श्राविका मण्डल कार्याध्यक्ष संगीताजी बोहरा, बालक मोक्ष चोरडिया,पूर्व मन्त्री जवाहरलालजी कर्णावट,स्वाध्याय संघ संयोजक नवरतनमलजी बागमार आदि स्वाध्यायी श्रावक-श्राविकाओं ने सामायिक स्वाध्याय की महत्वता पर आचार्य भगवन्त की मौलिक विशेषताओं का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए उनके चरित्रमय जीवन के अनेक संस्मरण धर्म सभा में रखते हुए कहा कि तिथियों को मनाने की सार्थकता आचरण में हैं |
वरिष्ठ स्वाध्यायी रत्न श्री चम्पालालजी बोथरा ने तपस्याओं के प्रत्याख्यान करवायें | श्रावक संघ तमिलनाडु के मन्त्री श्री अनोपचंदजी बागमार ने महापुरुषों की जयजयकार की | महापुरुषों के पावन दिवस के उपलक्ष्य पर श्रावक संघ के सहयोगी संगठन जैन रत्न युवक परिषद तमिलनाडु ने शाखा प्रमुख श्री संदीपजी ओस्तवाल के नेतृत्व में गवर्नमेंट हॉस्पिटल चेन्नई के बाहर विशाल अन्नदानम का कार्यक्रम रखा जिसमे युवक परिषद के सदस्यों ने सराहनीय सेवाएं दी |
#प्रेषक : आर नरेन्द्र कांकरिया,कार्याध्यक्ष श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु.