आकुर्डी स्थानक भवन में “ लाखिना “ आयंबील का आयोजन 63 आराधको ने किया आयंबील! आज आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे गुरुमॉं पु चंद्रकलाश्री जी म. सा. के मुखान्वये 63 धर्म आराधक- आराधिका ने लाखिना आयंबील के प्रत्याख्यान लिए!
शासन सुर्यां पु स्नेहाश्री जी म.सा. ने लाखिना आयंबील का महत्व विशद किया! आयंबील व्यंजन में भी केवल तीन चिजो का उपयोग किया गया! आज के लाखीना आयंबील के लाभार्थी बने इंदौर के प्रसिध्द उद्योजक श्रीमान हनुमान प्रसाद जी जैन परिवार! आयंबील तप आराधको का संघाध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी ने स्वागत कर अनुमोदना दी!