आध्यात्मिक संस्कारों के सम्पोषण में सहयोगी सामायिक
तेयुप चेन्नई ने शहर के 11 क्षेत्रों में मनाया अभिनव सामायिक फेस्टिवल
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के द्वारा ‘उत्सव विश्व मैत्री का’ के अन्तर्गत नये वर्ष के प्रथम रविवार को पुरे देश में एक साथ एक समय प्रातः 9 से 10 बजे अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। आध्यात्मिक संस्कारों के सम्पोषण के लिए आयोजित इस फेस्टिवल में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई द्वारा शहर के ग्यारह विभिन्न क्षेत्रों में अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया।
साहूकारपेट, तेरापंथ सभा भवन सेन्टर में उपासक, अभातेयुप जैन संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती ने नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के बाद त्रिपदी वन्दना के साथ अभिनव सामायिक की शुरुआत की। सामायिक प्रतिज्ञा, लोगस्स का कायोत्सर्ग के बाद अ सि आ उ सा का जाप, प्रेक्षाध्यान में दीर्घ श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया। स्वाध्याय योग चरण में ‘म्हारी चेतना में प्रभु रो नाम है’ वैराग्यपरक गीतिका के बाद कहा कि वीतरागता के लिए राग-द्वेष को छोड़ना जरूरी है। हमारे हर कार्य में सकारात्मक भावधारा का समावेश होना चाहिए। गुस्से का परिमार्जन होना चाहिए। त्रिगुप्ती साधना के प्रयोग, वृहद मंगल पाठ के साथ अभिनव सामायिक का प्रयोग सम्पन्न हुआ।
तेयुप चेन्नई द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में विशेष रूप से उपस्थित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा ने ह्रदयोदगार व्यक्त करते हुए कहा कि सामायिक से समता की साधना, आराधना की जाती है। अभातेयुप विश्व मैत्री के विकास के लिए पिछले चार साल से सामूहिक आध्यात्म के अभिनव प्रयोग करवा रही है। तेयुप चेन्नई ने शहर के 11 क्षेत्रों में इसका आयोजन कर अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई है। ट्रिप्लीकेन सेन्टर में अभातेयुप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने सामायिक की उपयोगिता बताते हुए कहा कि सामायिक सिद्धि प्राप्त की सीढ़ी हैं। उन्होंने श्रावक समाज की सहभागिता की सराहना की। टीपीएफ अध्यक्ष श्री राकेश खटेड़, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण, तेयुप पूर्वाध्यक्ष श्री अशोक डागा व श्री विनोद डागा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। तेयुप मंत्री श्री संतोष सेठिया ने सभी का स्वागत करते हुए शहर के साहूकारपेट, ट्रिप्लीकेन, तन्डियारपेट, पल्लावरम्, मिंजुर, माधावरम, श्रृंगार परिवार, पट्टालम, पेरम्बूर, ओसवाल गार्डन क्षेत्रों में अभिनव सामायिक के प्रयोग कराने वाले उपासकों, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं को साधुवाद दिया। सामायिक फेस्टिवल संयोजक, तेयुप सहमंत्री श्री कोमल डागा ने सभी संघीय संस्थाओं की सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। इस फेस्टिवल की संयोजना में विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्रीय संयोजकों का सराहनीय सहयोग रहा। सहमंत्री श्री संदीप मुथा ने आभार व्यक्त किया।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई