अनंत चतुर्दशी सामुहिक पारणा – चार पीढ़ी एकसंघ श्री पोपटलालजी गुगळे परिवार द्वारा आयोजन ! आज अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ की सुश्रावुकाओं के लिए चार पिढी साथ मे रहनेवाले गुगळे परिवार द्वारा सामुहिक पारणे का आयोजन किया गया था! 42 सुश्राविका ने अनंत चौदस का उपवास कर श्री संघ की शान बढाई! पारणे पुर्व सभी जैन विधियोंका नियोजन सौ शारदा जी चोरडीया ने किया! श्रीमान पोपटलालजी, हिरालालजी, संतोष जी सुनील जी , अनिलजी गुगळे परिवार लाभार्थी बने!
“ युग” गुगळे पड पोते के कारण यह समारोह हुआ! इस अवसर पर आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री संघ के अध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी जैन कॉन्फ़्रेंस दिल्ली पंचम झोन के अध्यक्ष नितीनजी बेदमुथा के करकमलो द्वारा लाभार्थी परिवार के श्री पोपटलालजी एवं संतोष जी गुगळे को नवाज़ा गया! महाराष्ट्र सौरभ पु. चंद्रकलाश्री जी म.सा.,शासन सुर्या पु स्नेहाश्री जी एवं मधुरकंठी श्रुतप्रज्ञाश्री जी के सानिध्य मे अनंत चौदस के उपवास के प्रत्याख्यान किये गये!