अणुव्रत आन्दोलन के 75वें अमृत महोत्सव वर्ष को मनाने की दी जानकारी
अन्णुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर यात्रा के दौरान चेन्नई पधारे। चेन्नई आगमन पर अणुव्रत समिति, चेन्नई अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया ने टीम के साथ अभिनन्दन किया। स्वागत स्वर में चेन्नई द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अणुविभा अध्यक्ष ने कहा कि जैनाचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रवत्तित अणुव्रत आन्दोलन को 75 वर्ष पुर्ण हो रहे। इसी को मद्देनजर राष्ट्रीय स्तर अणुव्रत अमृत महोत्सव पर इसके जन जाग्रति के लिए विविध आयामों को रेखांकित किया।
श्री नाहर ने कहा कि आगामी 21 फरवरी 2023 को सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक ही दिन अणुव्रत रैली का आयोजन किया जायेगा। आपने चेन्नई अणुव्रत समिति को आह्वान किया कि वे चेन्नई पर तो अणुव्रत रैली का आयोजन करे ही साथ में तमिलनाडु के अन्य क्षेत्रों में इसका आयोजन हो, इसके बारे में प्रयास करें।
मंत्री अरिहंत बोथरा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आश्वासन दिया कि अणुव्रत समिति, चेन्नई अणुव्रत रैली का वृहद स्तर पर आयोजन करेगी। इस अवसर पर पुर्वाध्यक्ष श्री सम्पतराज चोरडिया, श्री सुरेश कुमार बोहरा, श्री संतोष कातरेला, अणुव्रत समिति, चेन्नई के सभी पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।
सामाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
सहमंत्री : अणुव्रत समिति, चेन्नई