हावड़ा. माहेश्वरी सभा महिला संगठन युवा मंच हावड़ा की ओर से सामूहिक रूद्राभिषेक रविवार को बालाजी उत्सव बैंक्वेट, अवनी रिवरसाइड मॉल जगत बनर्जी घाट रोड हावड़ा में हुआ। मुख्य यजमान सीता देवी, भंवरलाल मूंधड़ा (नापासर निवासी) और आचार्य चिरंजीभाई गौड़ (नापासर वाले) के साथ 141 जोड़ों ने इसमें भाग लिया। करीब 2 हजार से ज्यादा शिवभक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। संरक्षक ओमप्रकाश मल्ल, नंदकिशोर लाखोटिया, अध्यक्ष श्यामसुंदर राठी, गायत्री जाजू, नारायण प्रसाद चांडक, संयोजक राजकुमार मोहता, नंदकिशोर मोहता, सुषमा राठी, भगवती बागड़ी, गोविंद मूंधड़ा, जगमोहन राठी, मंत्री अशोक भट्ड़, सरोज राठी और रोहित राठी सक्रिय रहे। माहेश्वरी सभाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास मिमानी, वृहत्तर कोलकाता माहेश्वरी सभाध्यक्ष भंवरलाल राठी, मंत्री नंदकुमार लड्ढ़ा, उपाध्यक्ष बृजकुमार बलदेवा, ब्रजमोहन मूंधड़ा, संयुक्त मंत्री संजय लखोटिया, वृहत्...