चेन्नई. श्रावण मास के उपलक्ष्य में श्री शिव संकल्प अनुष्ठान केन्द्रम काशी वाराणसी के संयोजन में जारी श्री रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन शिवलिंगों का सामूहिक अभिषेक हुआ। इस मौके पर सवेरे काशी के ही आचार्य विनोद झा ने वैदिक मंगलाचार से यज्ञ प्रारम्भ करवाया। महायज्ञ में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर 11 शिवलिंगों का सामूहिक अभिषेक किया गया। स्वामी पद्मनाभम ने बताया कि श्रावण भगवान शिव का अत्यंत प्रिय महीना है, इस महीने में शिव भगवान का पूजन अभिषेक करने से वे जल्दी प्रसन्न हो कर भक्तों की मुराद पूरी करते हैं। भगवान शिव को जलधारा अत्यन्त प्रिय है, शास्त्रों में कहा गया है ‘जल धारा शिव प्रिय:’।काशी से पधारे इस मौके पर विद्वानों ने यज्ञ में युवाओं को धर्म ओर संस्कार के प्रति जागरूक किया एवं बताया कि यह महायज्ञ विश्व कल्याण के लिये किया जा रहा है।