आचार्य तीर्थभद्रसूरीश्वर के सान्निध्य में श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान व श्री गुजराती श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ के सहयोग से श्री तमिलनाड जैन महामंडल द्वारा अ_ाई व इससे ऊपर के तपस्वियों के पच्चक्खाण की शोभा यात्रा निकाली गई। श्री प्रवीणभाई मफ़तलाल मेहता गुजराती वाड़ी में तपस्वी एकत्र हुए। मुनि चंद्रयशविजय ने सभी तपस्वियों को मांगलिक सुनाया। तमिलनाड जैन महामंडल द्वारा सभी तपस्वियों का बहुमान किया गया। यहां से रवाना हुई तपस्वियों की शोभा यात्रा घोड़ा बग्गी, बैंड व ढोल की मधुर ध्वनि के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री आराधना जैन भवन पहुंची। यहां आचार्य तीर्थभद्रसूरीश्वर ने सभी तपस्वियों के तप के महत्व को समझाया व केसरवाड़ी में आयोजित होने जा रहे उपधान तप में सभी के जुडऩे की प्रेरणा देते हुए सभी तपस्वियों को पच्चक्खान दिया। श्री आदिनाथ जैन युवक मंडल, सहुकारपेट व ...