के.जी.एफ़.

मदुरै तेरापंथ भवन में पर्यूषण महापर्व प्रारंभ

मदुरै तेरापंथ सभा के तत्वावधान में तेरापंथ भवन में आचार्य श्री माहश्रमण जी की आज्ञानुसार पधारी अग्रणी उपासिका सुमित्रा बरड़ीया – बैंगलोर एवं उपासिका भँवरीबाई हिंगड़ -के.जी.एफ़. एवं उपासिका उषा नाहर – बैंगलोर ने बताया कि पर्यूषण महापर्व का प्रथम दिवस जो खाध्य सयंम दिवस के रूप में मनाया जाता हे । आज से इन आठों दीनो में अपने आपको जगरूकता से धर्म- ध्यान की आराधना में जुड़ जाना हे। एवं त्याग, तपस्या, स्वाध्याय इत्यादि  से अपने कर्मों  की निर्जरा अवश्य करनी हे । इस से पूर्व 6-9-18 गुरुवार रात्रि को उपासिका बहनो का स्वागत कार्यक्रम रखा गया । ते.म.म. की मधु जीरावला एवं बबीता लोढ़ा के मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । तेरापंथ सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी ने उपासिका बहिनों का स्वागत करते हुऐ ते.म.म. मदुरै की ख़ूब प्रशंसा की । ते.यु.प. अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला ने तिनो उपासिकाओ का प...

Skip to toolbar