Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

FTS FESTIVE FIESTA प्रदर्शनी की ज़ोर शोर से तैयारी 

FTS FESTIVE FIESTA प्रदर्शनी की ज़ोर शोर से तैयारी 

शिक्षा से मान, शिक्षा से ही सम्मान

आओ हम सब मिलकर करे आवाह्न

वनबंधु परिषद पढ़ायें बच्चों को गांव गांव

महिला समिति थामे इनके पतवार की नाव

चेन्नई में Festive Fiesta प्रदर्शनी दिनांक 7, 8, 9 जुलाई एक्सप्रेस एवन्यू माल (Express Avenue Mall)में होने वाले इस एक्जीबिशन में पूरी महिला समिति जुड़ी हुई है। करीबन 16 साल से यह एक्जीबिशन चेन्नई महिला समिति द्वारा किया जा रहा है।

इस वर्ष कुल 53 स्टाल रखें गये हैं जिसमें कपड़े, ज्वेलरी, राखी, खान-पान, रांची कान्वेंट के सामान गिफ्ट आइटम के स्टाल है। महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती वीना जी झवर ने बताया कि मात्र एक महिने में हमें 145 स्कुल का अनुदान प्राप्त हुआं।

डायमंड स्पआनसर श्रृंखला में

Dhoot Transformation

CaratLane

Malpani Alloys and Extrusion

गोल्ड स्पआनसर

Epitome components

सिल्वर स्पआनसर

 Shri Mithai

Nishi Kamal Jain

Electron optics pvt Limited

इसके अलावा अनेक सदस्यों ने एक एक स्कूल का अनुदान दिया है। श्रीमती लता जी मालपानी, श्रीमती विमला जी दमानी , श्रीमती नीमा जी जैन के मार्गदर्शन से महिला समिति हर साल नए नए कार्यक्रम कर रही है।

 कोषाध्यक्ष सृष्टि फोमरा ने जानकारी दी कि हमारी कुल सदस्य संख्या 112 है। हमारी एक्जीबिशन प्रभारी श्रीमती शालिनी मित्तल व विशाखा पाडंया ने श्रीमती सुनीता जी अग्रवाल के साथ मिलकर दो महीने में इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

सह कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता डागा ने एक्जीबिशन के लिए अधिक से अधिक उपहार लाने में योगदान दिया। श्रीमती पुष्पा जी फोमरा FTS बाजार के स्टाल के लिए विभिन्न शहरों से सामान मंगवाकर तैयारी में लगी हुई है।

 

सचिव पुष्प लता झवर ने Chief Guest Mrs.A.S Kumari chairman Tamil Nadu state women ‘s commissioner Guest of honour Mrs Kavita singhaniya, M.D -Express Avenue

Special Invitee -Mrs Aruna Vijay, Master chief lndia finalist -2022 2023 है ऐसी जानकारी दी।

 एक्जीबिशन का सबसे आकर्षक स्टाल है हमारा Treasure Island. हमारे मीडिया प्रभारी है आरती विठ्ठल एवं रश्मी चांडक। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में सभी समिति सदस्यों का साथ मिला है श्रीमती पुष्पा मुंदड़ा, बीना माहेश्वरी, काजल अग्रवाल, नीता शाह, मीता गोलेछा ने सहयोग किया।

 आप सभी से अनुरोध है कि इस तीन दिवसीय एक्जीबिशन में जरुर से पधारे।

  समय सुबह 10बजै से रात 9 बजे तक

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar