Khabar

100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया लिटिल मास्टर सेफ प्रतियोगिता में

एसएस जैन संघ साहूकार पेट चेन्नई के तत्वाधान में अखिल भारतीय जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा तमिलनाडु द्वारा आचार्य भगवंत श्री देवेंद्र मुनि जी महाराज साहब की जन्म जयंती के उपलक्ष में आयोजित लिटिल मास्टर सेफ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 8 साल से 15 साल के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। अपनी कला का अद्भुत नजारा पेश किया एवम बिना गैस के सुंदर से सुंदर व्यंजन बनाए। इस अवसर पर उप प्रवर्तक विनय मुनिजी वागीश उपप्रवर्तक गौतम मुनि जी गुणाकर आदि ठाणा 5 ने भी अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा अपने घर में ही इस तरह के व्यंजन बनाकर होटलों में कम से कम जाना चाहिए। घर का खाना खाने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है उन्होंने यह भी कहा की भोजन पूर्व नवकार महामंत्र का स्मरण करना चाहिए। जितना जरूरत हो उतना ही अपनी थाली में लेना चाहिए। खाने को बिल्कुल भी व्यर्थ नहीं डालना चाहिए। अनेक बच्चों ने महीने में 2 दिन...

अन्नदानम कार्यक्रम में जरूरतमंदों को कराया भोजन

चेन्नई. मेवाड़ प्रर्वतक मदनमुनि की 65वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में एसएस जैन संघ साहुकारपेट के तत्वावधान में अंबेश गुरु सेवा समिति मेवाड़, चेन्नई और अमावस ग्रुप के सहयोग से सेंटल के पास स्थित गवर्नमेंट हॉस्पिटल के पास अन्नदानम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर समिति द्वारा करीब 3000 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों में भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपप्रवर्तक विनय मुनि व गौतम मुनि ने के मंगलपाठ से हुई। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य संघ का गौरव बढ़ाते हंै। सभी को जीवन में अपनी सामथ्र्य के अनुसार अन्नदान और मानव सेवा कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में साहुकारपेट संघ के अध्यक्ष आनंदमल छलाणी, निर्मल मरलेचा, मंगलचंद खारीवाल, पंकज कोठारी, गौतमचंद दुगड़, सुभाष कांकलिया, इन्दरचंद मुणोत, राजेंद्र डोसी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अशोक पीपाड़ा, अशोक-पारस भालाव...

देश का बालक शिक्षित, तो देश सम्पन्न : श्री रामनिवास गोयल

जैन विश्व भारती संस्थान के ग्यारहवां दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित माधावरम् स्थित जैन तेरापंथ नगर के महाश्रमण समवसरण में जैन विश्व भारती संस्थान के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि श्री राम निवास गोयल, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि मुझे जब डिग्री प्राप्त हुई थी, उस डिग्री के वक्त काला चौला पहन कर प्रदान की गई थी| मैं यहां भी कुछ उसी प्रकार के वातावरण को सोच रहा था, लेकिन मैं बड़ा आश्चर्य चकित हूँ, उस काले वस्त्र जो अंधेरे का प्रतीक है, इस संस्थान ने उजले वस्त्रों में परिवर्तित किया है, यह मेरे लिए बड़ा सुखद आश्चर्य है| मैं बहुत कुछ इससे अपने आप को अनुभव लेकर जा रहा हूँ| मैं बड़ा गौरवमय महसूस कर रहा हूँ, मुझे नहीं मालूम कि मुझ जैसे तुच्छ व्यक्ति को इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बनाने का क्यों विचार आया, कैसे विचार आया, मैं नहीं जानता| लेकिन मैं प्रभु को, आचार्य श्री को प्रण...

शासनश्री साध्वी अजीतप्रभाजी का मनाया 75 वॉ दीक्षा दिव

समाधि केंद्र बीदासर (राजस्थान) में विराजित 93 वर्षीय शासन श्री साध्वी श्री अजीत प्रभा जी का 75 वॉ दीक्षा दिवस व्यवस्थापिका  साध्वी श्री शुभप्रभाजी एवं साध्वी श्री संपूर्णयशा जी के सानिध्य में यहां विराजित सभी साध्वी वृंद ने मनाया। अभीवंदना समारोह में स्थानीय श्रावक श्राविका  एवं साध्वी अजीत प्रभा जी के पारिवारिक जन उपस्थित थे| इस अवसर पर मातृ हृदया साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी, मंत्रीमुनि प्रवर मुनिश्री सुमेरमलजी स्वामी एवं अन्य चारित्र आत्माओं के संदेश प्राप्त हुए।कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी श्री अर्हतप्रभा जी ने किया, अभीवंदना समारोह की तैयारी में साध्वी श्री समर यशाजी ने काफी श्रम किया।व्यवस्थापिका साध्वी श्री शुभप्रभा जी एवं साध्वी श्री संपूर्णयशा जी ने साध्वी श्री की सरलता एवं ऋजुता के बारे में बताया और भावी जीवन के लिए मंगल कामना प्रेषित की। यहां विराजित सभी साध्वी वृंद ने साध्व...

Skip to toolbar