जैन विश्व भारती संस्थान के ग्यारहवां दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित माधावरम् स्थित जैन तेरापंथ नगर के महाश्रमण समवसरण में जैन विश्व भारती संस्थान के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि श्री राम निवास गोयल, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि मुझे जब डिग्री प्राप्त हुई थी, उस डिग्री के वक्त काला चौला पहन कर प्रदान की गई थी| मैं यहां भी कुछ उसी प्रकार के वातावरण को सोच रहा था, लेकिन मैं बड़ा आश्चर्य चकित हूँ, उस काले वस्त्र जो अंधेरे का प्रतीक है, इस संस्थान ने उजले वस्त्रों में परिवर्तित किया है, यह मेरे लिए बड़ा सुखद आश्चर्य है| मैं बहुत कुछ इससे अपने आप को अनुभव लेकर जा रहा हूँ| मैं बड़ा गौरवमय महसूस कर रहा हूँ, मुझे नहीं मालूम कि मुझ जैसे तुच्छ व्यक्ति को इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बनाने का क्यों विचार आया, कैसे विचार आया, मैं नहीं जानता| लेकिन मैं प्रभु को, आचार्य श्री को प्रण...