Khabar

रथ यात्रा का 6 दिसम्बर को चेन्नई में स्वागत

चेन्नई. श्री कृष्ण प्रणामी धर्म के आदिगुरु प्राणनाथ का चार सौ वां जन्मोत्सव देश-विदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये उत्सव पिछले सवा साल से मनाया जा रहा है। अगले साल 12 अप्रेल को नेपाल में इसका अंतिम चरण होगा। अब तक रथ ने 40 किमी की यात्रा पूरी कर ली है। स्थानीय कार्यकर्ता मीना टाल्टिया ने बताया कि चेन्नई में यह जागनी रथ यात्रा 6 दिसम्बर को पहुंचेगी. इस दिन सायं 4.30 बजे गाजे-बाजे के साथ इस यात्रा का स्वागत किया जाएगा। अन्नानगर के श्याम मंदिर से इस यात्रा का स्वागत होगा तथा विभिन्न मार्गों से होते हुए अन्नानगर स्थित एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन पहुंचेगी। जहां संतों के प्रवचन एवं स्वागत का कार्यक्रम होगा। सत्संग एवं भजन का कार्यक्रम भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि जागनी रथ यात्रा हैदराबाद, रायचूर, बेंगलुरु होते हुए चेन्नई पहुंचेगी। चेन्नई से यह रथ यात्रा पुदुचेरी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, ति...

नमस्कार महामंत्र के साथ आम मीटिंग की शुरुआत हुई

मदुरै: स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा के तत्वावधान में रविवार प्रातः सभा मेंबेरो द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ आम मीटिंग की शुरुआत हुई जिसमें गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण द्वारा प्रदान महावीर जयंती 16-17 एप्रिल 2019 की व्यवस्था के बारे में पिछले 25 नोवम्बर को गठित आचार्य महाश्रमण महावीर जयंती प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी ने पिछले सप्ताह 6 मेम्बर लिए थे एवं आज समिति में निर्मलकुमार पारख , नेनमल कोठारी, जयंतीलाल जीरावला, धनराज लोढ़ा इन 4 मेम्बर को ऑर ऐड किया कुल 11 मेम्बर नियुक्त किए सभी ने उनका स्वागत किया। व्यवस्था समिति के मेंबेरो ने महावीर जयंती के लियें देखी हुई जगह की पूर्ण जानकारी दी। उसमें मदुरै तेरापंथ भवन से 2 किलोमीटर पर कामराजसाले रोड पर इस्थित सौराष्ट्र स्कूल मिलने का पूरा भरोसा हे एवं वो जगह हमारे लिए अति अनुकूल रहेगी। # निम्न विभाग आवटन कर संयोजक एवं ...

साध्वी सुमित्रा का अगला चातुर्मास वड़पलनी जैन भवन में

चेन्नई. श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य सम्राट शिवमुनि की आज्ञानुर्वतनी उग्रतपस्वीनी महासती सुमित्रा आदि ठाण 6 का 2019 का चातुर्मास श्री जैन संघ कोडम्बाक्कम वडपलनी जैन संघ में होना तय हुआ है। हाल ही में जैन संघ के अध्यक्ष बुधराज भंडारी एवं मंत्री देवीचंद बरलोटा के नेतृत्व में करीब 60 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का प्रतिनिधिमंडल बेंगलुरु के हनुमंतनगर में विराजित साध्वी सुतित्रा के समक्ष पहुंचे और आगामी चातुर्मास की विनती की। विनती को स्वीकारते हुए साध्वी ने अगले चातुर्मास की घोषणा की। इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश, सी महावीरचंद भंडारी, एच. महावीरचंद भंडारी, ज्ञानचंद सोमावत, नौरतनमल चुतर के अलावा महिला मंडल की अध्यक्ष कान्ता खेतपालिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

देश हित के लिए व्यक्ति निर्माण जरूरी

चेन्नई. अखिल विश्व गायत्री परिवार के तमिलनाडु शाखा की चेन्नई इकाई ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए सवा लाख गायत्री मंत्र जाप का आयोजन किया। इस दौरान साउथ जोन के प्रभारी डॉ. ब्रजमोहन गौड़ ने कहा कि गायत्री परिवार सद्विचारों एवं सद्कर्मों द्वारा शांति स्थापित करने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार मानव में देवत्व जगाने के लिए भारतीय संस्कृति में प्रदत्त सूत्रों को जन-जन तक पहुंचाने में लगा हुआ है। देश हित के लिए व्यक्ति निर्माण आज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। परिवार के सदस्य एवं कार्यकर्ता देश की इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए तन-मन-धन से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित होने के बावजूद आज का मनुष्य सही जीवन शैली से काफी दूर होता जा रहा है। लोगों को सही जीवन शैली सिखाने के लिए अन्नानगर स्थित गायत्री चेतना केंद्र में एक विशेष आयोजन रखा गया है। उन्होंने कहा कि ग...

आचार्य श्री महाश्रमणजी* चेन्नै में चातुर्मास परिसम्पन्न

साधर्मिक सुहृदयवर, सादर जयजिनेन्द्र। आचार्य श्री महाश्रमणजी चेन्नै में चातुर्मास परिसम्पन्न कर अपनी धवल सेना के साथ माधावरम के प्रवास स्थल से विहार कर चुके हैं एवं उनके चरण अब तमिलनाडु के अन्य क्षेत्रों का स्पर्श करने हेतु गतिमान है। पूज्यप्रवर के चेन्नै का चातुर्मास सफलतम ही नहीं ऐतिहासिक भी हुआ, इस हेतु सर्वप्रथम मैं पूज्यप्रवर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। गुरुदेव ने महती कृपा कर चेन्नैवासियों के 50 वर्षों की प्यास को कुछ तृप्त किया, यह उनकी महानता है। पूज्यप्रवर, साध्वीप्रमुखाश्रीजी एवं समस्त चारित्रात्माएं चेन्नै में सुखसातापूर्वक विराजमान रहे। निर्विघ्न निर्बाध रूप से चातुर्मास सुसम्पन्न हुआ, इसका हम समस्त चेन्नैवासिययों को प्रसन्नता है। *आप सभी का आत्मीय स्नेह, वात्सल्य और समर्पण ने चेन्नै चातुर्मास में चार चांद लगाने का कार्य किया। गुरु के पदार्पण से पूर्व से लेकर विहार तक आप...

आचार्य श्री महाश्रमणजी रूस पधारों

देश के साथ विदेशों से भी आने लगी माँगे अन्तर्राष्ट्रीय प्रेक्षाध्यान शिविरार्थीयों को दिया पाथेय शिविरार्थीयों ने प्रकट की अपनी भावनाएं जैनाचार्य श्री महाश्रमण अब एक सम्प्रदाय की सीमा में रहते हुए भी सीमातीत बन, देश के लोगों के ही नहीं, अपितु विदेशीयों के लिए भी आराध्य, पूजनीय बने हुए हैं| ज्ञातव्य है कि 2014 में दिल्ली से प्रारम्भ हुई, यह अहिंसा यात्रा तीन विदेशों – नेपाल, भूटान, सिक्किम से होकर अभी चेन्नई शहर में अहिंसा, नैतिकता, सद्भावना का प्रचार प्रसार कर रही हैं| और जन जन भी इन त्रिसुत्रों को अपनाकर अपने जीवन को पावन, पवित्र बना रहे हैं| अष्टदिवसीय 17वें प्रेक्षा इन्टरनैशनल शिविर के अन्तर्गत संभागी बने रूस के शिविरार्थी ओल्गा चेलवी कोल्वा समूह (Olga Chellvi Kolva Group) ने प्रेक्षा गीत का सामूहिक संगान किया| समूह के सदस्यों ने आचार्य श्री महाश्रमणजी से रूस पधारने की, पूरजोर विन...

भव्य जैन पुस्तकालय का उद्घाटन

उप प्रवर्तक विनय मुनि जी गौतम मुनि महाराज जीसाहब के सानिध्य में जैन स्थानक मिन्ट ट्रीट में भव्य जैन पुस्तकालय का उद्घाटन आज संघ के उपाध्यक्ष निर्मलजी मरलेचा समाज प्रियाजी कमल जी कोठारी के हाथों हुआ। इस अवसर पर आराधना भवन में विराजित संत रत्न भी पधारे पुस्तकालय के अंदर जैन धर्म के आगम प्राचीन साहित्य ग्रंथ आदी रखे जायेगे इससे पूर्व जैन भवन से विशाल वर घोड़े के साथ जुलूस रवाना हुआ। जुलूस जयकारों के साथ जैन स्थानक पहुंचा। सर्वप्रथम मंगल नवपद जाप हुआ। इस अवसर पर गुरु भगवानतो ने कहा आज ज्ञान पंचमी के दिन इस तरह के कार्य होना वास्तव में संघ का गौरव बढ़ाने वाले हैं। पुस्तकालय के माध्यम से लोगों मे साहित्य ज्ञान अर्जन एवं धर्म के बारे में जानकारी बढ़ेगी। इस तरह के कार्य हमारे प्राचीन साहित्य ग्रंथों को संरक्षण प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में गौतम दुग्गड पवन जीपोखरना नवरत्न जी डोसी उपस्थित थे।पुस्तक...

तिरुपति में लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर:

चेन्नई. पम्मल शंकरा आई अस्पताल एवं चेन्नई मेट्रो महावीर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही तिरुपति के हाल बाजार स्ट्रीट स्थित जैन स्थानक में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। स्थानीय जैन संघ के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में शंकरा आई अस्पताल के चिकित्सकों ने 88 लोगों की आंखों की जांच की। इनमें से 35 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। क्लब के आई प्रोजेक्ट चेयरमैन मंगलचंद तातेड़ ने बताया कि सभी लोगों की आंखों की शंकरा अस्पताल में निशुल्क सर्जरी करवाई जाएगी। शिविर में सरदारमल सिंघवी, सागरमल, दिनेश चौधरी, ज्ञानचंद रेड, अनिल मकाना व सोनू लोढा का सहयोग सराहनीय रहा।

आचार्य तीर्थभद्रसूरीश्वर का अगला चातुर्मास किलपाक में

चेन्नई. महानगर में श्री जैन आराधना भवन में चातुर्मासार्थ विराजमान आचार्य तीर्थभद्रसूरीश्वर के सान्निध्य में पिछले कई समय से श्री किलपॉक जैन संघ द्वारा लगातार चल रही आगामी चातुर्मास की विनती को गुरुदेव ने गच्छाधिपतिश्री की आज्ञा से स्वीकृति प्रदान की। विदित है की इस वर्ष भी किलपाक में तीर्थतिलक विजय आदि ठाणा का यशस्वी चातुर्मास चल रहा है। प्रथम बार से ही श्री किलपॉक जैन संघ का उत्साह और उल्लास सभी के मन को लुभाने वाला था और श्री उत्तराध्ययन सप्ताह के प्रवचनों की भाववाही श्रृंखला के बीच भी वे पधारे। संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र साकरिया ने अपने संघ के लिखे गए पत्र की हमें यह चातुर्मास क्यों चाहिए? प्रेषित किए, आचार्य ने इतने सारे पत्र प्राप्त कर अनुभव किया कि जिज्ञासा कितनी जबरदस्त है और उनके भाव कितने बड़े है। साथ ही “सकल तीर्थ वंदु कर जोड़” की शैली में मनोज राठौड़ द्वारा सभी 34 गुरुभ...

100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया लिटिल मास्टर सेफ प्रतियोगिता में

एसएस जैन संघ साहूकार पेट चेन्नई के तत्वाधान में अखिल भारतीय जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा तमिलनाडु द्वारा आचार्य भगवंत श्री देवेंद्र मुनि जी महाराज साहब की जन्म जयंती के उपलक्ष में आयोजित लिटिल मास्टर सेफ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 8 साल से 15 साल के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। अपनी कला का अद्भुत नजारा पेश किया एवम बिना गैस के सुंदर से सुंदर व्यंजन बनाए। इस अवसर पर उप प्रवर्तक विनय मुनिजी वागीश उपप्रवर्तक गौतम मुनि जी गुणाकर आदि ठाणा 5 ने भी अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा अपने घर में ही इस तरह के व्यंजन बनाकर होटलों में कम से कम जाना चाहिए। घर का खाना खाने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है उन्होंने यह भी कहा की भोजन पूर्व नवकार महामंत्र का स्मरण करना चाहिए। जितना जरूरत हो उतना ही अपनी थाली में लेना चाहिए। खाने को बिल्कुल भी व्यर्थ नहीं डालना चाहिए। अनेक बच्चों ने महीने में 2 दिन...

अन्नदानम कार्यक्रम में जरूरतमंदों को कराया भोजन

चेन्नई. मेवाड़ प्रर्वतक मदनमुनि की 65वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में एसएस जैन संघ साहुकारपेट के तत्वावधान में अंबेश गुरु सेवा समिति मेवाड़, चेन्नई और अमावस ग्रुप के सहयोग से सेंटल के पास स्थित गवर्नमेंट हॉस्पिटल के पास अन्नदानम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर समिति द्वारा करीब 3000 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों में भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपप्रवर्तक विनय मुनि व गौतम मुनि ने के मंगलपाठ से हुई। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य संघ का गौरव बढ़ाते हंै। सभी को जीवन में अपनी सामथ्र्य के अनुसार अन्नदान और मानव सेवा कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में साहुकारपेट संघ के अध्यक्ष आनंदमल छलाणी, निर्मल मरलेचा, मंगलचंद खारीवाल, पंकज कोठारी, गौतमचंद दुगड़, सुभाष कांकलिया, इन्दरचंद मुणोत, राजेंद्र डोसी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अशोक पीपाड़ा, अशोक-पारस भालाव...

देश का बालक शिक्षित, तो देश सम्पन्न : श्री रामनिवास गोयल

जैन विश्व भारती संस्थान के ग्यारहवां दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित माधावरम् स्थित जैन तेरापंथ नगर के महाश्रमण समवसरण में जैन विश्व भारती संस्थान के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि श्री राम निवास गोयल, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि मुझे जब डिग्री प्राप्त हुई थी, उस डिग्री के वक्त काला चौला पहन कर प्रदान की गई थी| मैं यहां भी कुछ उसी प्रकार के वातावरण को सोच रहा था, लेकिन मैं बड़ा आश्चर्य चकित हूँ, उस काले वस्त्र जो अंधेरे का प्रतीक है, इस संस्थान ने उजले वस्त्रों में परिवर्तित किया है, यह मेरे लिए बड़ा सुखद आश्चर्य है| मैं बहुत कुछ इससे अपने आप को अनुभव लेकर जा रहा हूँ| मैं बड़ा गौरवमय महसूस कर रहा हूँ, मुझे नहीं मालूम कि मुझ जैसे तुच्छ व्यक्ति को इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बनाने का क्यों विचार आया, कैसे विचार आया, मैं नहीं जानता| लेकिन मैं प्रभु को, आचार्य श्री को प्रण...

Skip to toolbar