आत्म शुद्धि के 8 दिवसीय जैन पर्वाधिराज महापर्व पर्युषण 15 अगस्त शनिवार से प्रारम्भ हो गए । विश्वव्यापि कोरोना महामारी के कारण इतिहास में पहली बार जैनों को जिन मंदिर एवं साधु-साध्वीजी आदि गुरु भगवन्तों के सानिध्य बिना ही मनाना पड़ रहा हैं । कोरोना से सुरक्षा एवं सरकारी आदेशों की पालना हेतु जैन संघों के निर्देशानुसार समस्त प्रवासी जैन परिवार अपनी पर्युषण पर्व की साधना आराधना अपने अपने घरों में ही कर रहे हैं । इसी श्रंखला में हीराचंद कांकरिया के नेतृत्व में सौकारपेट के सोम सुंदरम स्ट्रीट में कुम कुम रेजीडेंसी के जैन परिवारों ने पर्युषण के प्रथम दिवस हर्षोल्लास से ज्ञान की भव्य स्थापना कर कल्पसूत्र पूजन किया । दीपक कांकरिया द्वारा श्रावक जीवन के आवश्यक कर्तव्यों का वांचन किया गया। इसी प्रकार आठों दिवस वांचन के साथ ही राईय एवं देवसिय दोनों समय के आवश्यक प्रतिक्रमण की भी व्यवस्था की गई हैं। प्रेष...
(no subject) सुंद ेशा मुथा जैन भवन कोंडितोप मे जैनाचार्य श्रीमद् विजय रत्नसेनसुरीश्वरजी म.सा ने कहा कि:- श्रावक जीवन के अलंकार स्वरुप प्रत्येक श्रावक को प्रतिवर्ष वार्षिक ग्यारह कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इन कर्तव्यों में संघ पूजा का प्रथम कर्तव्य हैं । संघ यानी साधु -साध्वी ,श्रावक और श्राविका जो धर्म की आराधना में तत्पर होकर आत्म कल्याण के मार्ग पर अग्रेसर हैं । जैसे तीर्थंकर वंदनीय और पूजनीय हैं , वैसे ही उनके द्वारा स्थापित संघ भी वंदनीय और पूजनीय हैं । स्वयं तीर्थंकर परमात्मा भी समवरण मे बैठते समय “नमो तित्थस्य ” कहकर श्री संघ को नमस्कार करते हैं । अतः हमे भी शक्ति अनुसार श्रीसंघ की पूजा भक्ति करनी चाहिए। दुसरा कर्तव्य साधर्मिक भक्ति हैं । साधर्मिक अथात् जो समान व्रत नियमो के पालन करते हो। उनकी भक्ति कर शक्ति संपन्न श्रावको को आर्थिक स्थिति से कमजोर श्रावको की भक्ति करन...
तिरुपति: श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट एवं समस्त जैन संघ तिरुपति के तत्वध्यान मे आज पुज्या महासती मण्डल का विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगर तिरुपति में तिरुपति जैन श्री संघ की असीम पुण्यवानी से चातुर्मासिक भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस प्रवेश मे तिरुपति के सभी सदस्यों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया है यहाँ चातुमासार्थ* श्रमण संघीय आचार्य सम्राट ध्यान योगी परम पूज्य श्री शिवमुनि जी म: सा: की आज्ञानुवर्ती जिनशासन प्रभाविका प्रखर वक्ता तप सुमेरु, तप सिध्द योगिनी, उग्रतपस्विनी, वचन सिध्दी, उप प्रवर्तनी, महासती श्री सुमित्रा श्री जी म:सा शासन प्रभाविका महासती डॉ:सुप्रिया श्री जी म: सा: सेवाभावी तपस्विनी महासती साक्षी श्री जी म सा: तप कौमुदी साध्वी श्री सुदीप्ति श्री जी म सा: साध्वी श्री सुविधि श्री जी म सा: साध्वी श्री प्रियांशी श्री जी म सा:आदी ठाणा 6 का गुरुवार को प्रातः ...
जैनाचार्य श्रीमद् विजय रत्नसेन सुरीश्वरजी म.सा. ने श्री मुनिसव्रत स्वामी नवग्रह जैन मन्दिर कोंडितोप भवन मे आयोजित धर्मसभा को प्रवचन देते हुए जैनाचार्य श्री ने कहा कि मानव जीवन को पाकर के जिसने धर्म पुरुषार्थ में उद्यम नहीं किया हैं, उसका जीवन निष्फल हैं। मानव जीवन की सच्ची सफलता धर्म और मोक्ष पुरुषार्थ की साधना में ही हैं। मोक्ष साध्य पुरुषार्थ हैं और धर्म उसका साधन हैं। लोक में धर्म ,अर्थ,काम ओर मोक्ष पुरुषार्थ कहे गए हैं। किन्तु अर्थ और काम पुरुषार्थ तो मात्र नाम के पुरुषार्थ हैं। अतः आत्म कल्याण के इक्छुक व्यक्ति को धर्म पुरुषार्थ के लिए सतत प्रयत्नशील बनना चाहिए। संपूर्ण रुप से अर्थ पुरुषार्थ का त्याग मात्र साधु जीवन में संभव हैं, गृहस्थ जीवन में नही । गृहस्थ को अपनी आजीविका चलाने के लिए धन की आवश्यकता रहती हैं। सद्गृहस्थ के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने , भीख मांगना , किसी भी तरह उचित ...
परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी ने महती कृपा कर समणी विनितप्रज्ञाजी, समणी शीलप्रज्ञाजी, समणी जगतप्रज्ञाजी एवं समणी ओजस्वीप्रज्ञाजी का वर्ष 2020 का समणी केंद्र तेरापंथ भवन साहूकारपेट, चेन्नई घोषित किया है। लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों को देखते हुए परम पूज्य आचार्य प्रवर के चेन्नई समणी केंद्र की घोषणा पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ ने पूरे तेरापंथ समाज, चेन्नई की ओर से गुरुदेव के प्रति अनंत अनंत कृतज्ञता निवेदित की। स्वरुप चन्द दाँती प्रचार प्रसार प्रभारी श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
श्रीजी वाटिका में श्रीपार्श्व पद्मावती महा पूजन हवन संपन्न इंदौर। सनातन धर्म की यह परंपरा नहीं है कि मां की भक्ति करने जैसे पावन नवरात्रि पर्व के दौरान विकार उत्पन्न करने वाले फूहड़ संगीत पर मात्रवत् स्त्रियां नृत्य करें। स्त्रियों का डांडिया कल्चर के नाम पर पुरुषों के साथ इस प्रकार का नृत्य इस धरा पर पाप बढ़ा रहा है। यह कहा विश्वविख्यात कृष्णगिरी तीर्थ शक्तिपीठाधीपति, विश्वशांति दूत, राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा. ने। वे यहां फूटी कोठी स्थित श्रीजी वाटिका में श्री नवरात्रि दिव्य आराधना भक्ति महामहोत्सव के 10 दिवसीय धर्ममय- संस्कारमय आयोजन के पांचवें दिन अपना उद्बोधन दे रहे थे। गुरुवार को संतश्री की निश्रा में 108 श्री पार्श्व पद्मावती के महापूजन-हवन के दौरान मां की भक्ति की संगीतमय प्रस्तुतियों, दुर्लभ बीज मंत्रों की स्तुतियों के वाचन के साथ दिव्य भक्ति हुई। उन्होंने इस अवसर पर बड़ी संख्य...
चेन्नई. किलपॉक में विराजित आचार्य तीर्थभद्रसूरीश्वर ने कहा कि मोक्ष प्राप्त करने के लिए बंधनों से मुक्ति आवश्यक है। मुक्ति पांच प्रकार की होती है। दुख मुक्ति, पाप मुक्ति, देह मुक्ति, कर्म मुक्ति और मोह मुक्ति। जो लोग धर्म की अराधना करते है वे लोग मोक्ष के लिए यानि मुक्ति के लिए करते है। संसार के सुख वैभव अस्थायी है। स्थायी सुख को पाने लिए मोक्ष का रास्ता अपनाना पड़ता है। ऐसा कोई काल नहीं है जब संसार में स्थायी सुख हो। हम सुख की चाहत से अधिक दुख से मुक्ति चाहते है। मोक्ष प्राप्ति के लिए बाहर की आवाज को सुनना बंद करना पड़ता है। आत्मा की आवाज जब तक सुनाई नहीं देती, मोक्ष के मार्ग पर चलना संभव नहीं है। पांच प्रकार की मुक्ति मनुष्य भव में ही संभव है। लेकिन इसके लिए मनुष्य भव को समझना जरूरी है। दुख का मुख्य कारण है आत्मा की अज्ञानता। जब तक आत्मा को नहीं पहचानोगे दुख से मुक्ति संभव नहीं। आत्मा हम...
महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा मरलेचा जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को 1738वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। पल्लावरम स्थिति जैन स्थानक में लगाए गए इस शिविर में उदी आई अस्पताल की चिकित्सकीय टीम ने 207 लोगों की आंखों की जांच की जिनमें से 10 जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी। साथ ही 173 जनों को चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। इस मौके पर सभी लोगों की बीपी व शुगर जांच भी की गई। शिविर में रंजीतमल-ललित-दीपक मरलेचा, नारायण, हरीश आदि का सहयोग रहा।
चेन्नई. खजवाना युवा मंच ने अपनी रजत जयंती के अवसर पर रविवार को अयनावरम स्थित श्री जैन दादावाड़ी में हजार विद्यार्थियों में नोटबुक एवं अन्य पाठ्यसामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि कैंसर इंस्टीट्यूट अडयार की चेयरपर्सन डॉ वी. शांता और विशिष्ट अतिथि एससीपीजेएम के अध्यक्ष शांतिलाल जैन, राजस्थानी हेल्थ फाउंडेशन के संस्थापक जगदीश प्रसाद शर्मा, प्रेमचंद डोसी, पुखराज नाहर, रूपचंद डोसी और श्रेणिकराज नाहर थे। अध्यक्ष रमेश डोसी ने स्वागत स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि वी. शांता ने कहा वे पिछले काफी सालों से जैन समुदाय के लोगों से जुड़ कर उनके इस तरह के कार्यो को देखती आ रही हैं। जैन समुदाय के लोग जरूरतमंदों के लिए जो कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है। वे लोग इस तरह के कार्यो से शिक्षा को बढ़ावा देकर काफी बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल कर रहे हैं। शिक्षा से ही अच्छे आचर...
वेलूर. यहां कियेपुत्तुरपेट्टै स्थित श्री धन्वंतरि आरोग्य पीठम में नवनिर्मित स्वर्ण शनिश्वर भगवान एवं लक्ष्मी वराह मंदिर में शुक्रवार को पीठम संस्थापक ज्ञानगुरू मुरलीधर स्वामी के सान्निध्य में महाकुम्भाभिषेक महोत्सव हुआ। इस मौके पर पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लक्ष्मी वराह एवं पाताल स्वर्ण शनिश्वर की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक, पंचाभिषेक एवं पुष्पाभिषेक किया। फिर महापूजा करने के बाद महाआरती हुई। साथ ही मंदिर के गोपुरम में कलश स्थापना कर पूजा व जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं पर मंजल जल का छिडक़ाव किया गया। महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
चेन्नई. तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के द्वारा आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, चेन्नई के सहयोग से प्रकाशित पुस् ितका चेन्नई चातुर्मास 2018 संस्मरणों का वातायन का विमोचन कर्नाटक में मयलपुरा ग्राम में विराजित आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में किया गया।उन्होंने पुस्तक का अवलोकन करते हुए कहा कि अच्छा संकलन है, प्रयास अच्छा है। व्यवस्था समिति के अध्यक्ष धरमचंद लुंकड़, महामंत्री रमेश बोहरा, तेयुप चेन्नई के निवर्तमान अध्यक्ष भरत मरलेचा, वर्तमान अध्यक्ष प्रवीण सुराणा, निवर्तमान मंत्री मुकेश नवलखा, वर्तमान मंत्री दिलीप भंसाली, सभाध्यक्ष विमल चिप्पड़, सभा के संगठन मंत्री विनोद डागा, अभातेयुप सहमंत्री रमेश डागा उपस्थित थे। संपादक रमेश खटेड़ और सह संपादक महेंद्र सेठिया ने संस्मरणों के प्रकाशन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। गुरुदेव से मंगलपाठ श्रवण करने के पश्चात पुस्तक साध्वी नियो...
Dynamically brand synergistic schemas via cross functional networks. Quickly visualize web-enabled strategic theme areas for cross functional e-business. Enthusiastically productize client-centered web-readiness without cost effective outsourcing. Uniquely target integrated content whereas backend deliverables. Appropriately simplify viral bandwidth via premier users. Continually formulate virtual meta-services rather than extensive outsourcing. Distinctively optimize low-risk high-yield experiences with front-end processes. Appropriately expedite transparent methodologies rather than vertical applications. Collaboratively seize out-of-the-box. Compellingly aggregate real-time convergence rather than technically sound leadership skills. Rapidiously mesh backend networks and focused e-taile...