अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयूप) का मानव सेवा को समर्पित महनिया उपक्रम – आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर (ATDC) की virtual संगठन यात्रा के तहत आज चेन्नई के तीनों ATDC एटीडीसी की सार संभाल अभातेयूप राष्ट्रीय प्रभारी श्री भरत मरलेचा एवं राष्ट्रीय सह प्रभारी श्री निर्मल बेंगाणी ने जूम एप के माध्यम से की।
ATDC चेन्नई की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा उपाध्यक्ष श्री मुकेश नौलखा ने दिया और तेयूप चेन्नई की अभातेयुप से कुछ अपेक्षाओं पर भी राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय सह प्रभारी का ध्यानाकर्षण किया।
कार्यक्रम के सार संभाल के दौरान तेयूप चेन्नई के पदाधिकारी एवं तीनों एटीडीसी के संयोजक, सह संयोजक, एटीडीसी कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान आभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी और चेन्नई तेयूप के प्रभारी श्री पवनजी मांडोत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई और अपने विचारो से तेयूप चेन्नई को लाभान्वित किया।अभातेयुप से श्री हिमांशु डूंगरवाल श्री संतोष सेठिया भी उपस्थित रहे।।
तेयूप चेन्नई के अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने सभी का स्वागत किया एवं विश्वास प्रकट किया की चेन्नई तेयुप ATDC के माध्यम से निरन्तर जो जनसेवा का कार्य करता आ रहा है, इसमें विस्तारीकरण के साथ साथ और समृद्ध होने का लक्ष्य रखता है और इस कार्य के लिए समस्त तेयुप चेन्नई परिवार एकजुट हैं।
इस बैठक का कुशल संचालन ATDC के राष्ट्रीय प्रभारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सहप्रभारी श्री निर्मल जी बेंगाणी ने दिया ।