सेजवाणी
ज्ञान से कल्याण तक, आत्म से अध्यात्म तक, अहं से वयम तक
सेजवाणी एक आध्यात्मिक मंच है, जिसका लक्ष्य मानव को अज्ञानजनित दुख, मोह, राग-द्वेष, विकार आदि कषायों से मुक्त कराना और आत्मिक अतीन्द्रिय पूर्ण ज्ञान व सुख की उपलब्धि रूप पूर्ण मुक्त दशा-सिद्धत्व की प्राप्ति करना है। तर्क, अनुमान, प्रयोग व अनुभव के आधार पर अपने आत्महित रूपी लक्ष्य (सच्चे सुख की प्राप्ति) की ओर अग्रसर होते हुए मानव जीवन को सरल और आनंदमय बनाना है।
दूसरों के बारे में अज्ञानता अथवा उन्हें पूरी तरह न समझ पाने के कारण कई मुश्किलें सामने आ जाती हैं। आये दिन कहीं गोली चल रही है तो कहीं बम फट रहे हैं, कहीं किसी को बंधक बनाया जा रहा है तो कहीं किसी के साथ क्रूर व्यवहार कर उसका शोषण किया जा रहा है। कुल मिलाकर स्थितियां बहुत दयनीय है। मनुष्य आज मनुष्य से ही सुरक्षित नहीं है।
सेजवाणी का मानना है कि राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक परिस्थितयों के आधार पर हममें भिन्नताएं हो सकती हैं लेकिन आध्यात्मिकता के आधार पर नहीं।
अध्यात्म आत्मा की खोज है, स्वयं की खोज है। समस्त सांसारिक जड़-चेतन वस्तुओं की तुलना में आत्मा महत्वपूर्ण है। इसके बोध से निज आत्मा के प्रति रुचि उत्पन्न होना और उसे जानना, अनुभव करना और उसमें लीन होना भी महत्वपूर्ण है।
सेजवाणी विभिन्न धर्मों के आध्यात्मिक गुरुओं, आत्मज्ञानियों, बह्मज्ञानियों को अपने विचारों को डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर रखने के लिए आमंत्रित करती है, ताकि तेजी से घट रहे मानवीय मूल्यों का पुनर्जागरण हो सके।
सेजवाणी विभिन्न भाषाओं के विद्वानों, पत्रकारों एवं अनुवादकों द्वारा संपादित और संचालित है। धार्मिक, जनकल्याणकारी और आध्यात्मिक संदेशों की यथासंभव सटीक एवं उपयोगी व्याख्या करके सूचनाक्रांति के माध्यम से इन्हें दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।
हमारी टीम
Madhumala Das, (MD & CEO)
D L Sharma Rooparam Jangid
(Mentor & Guide) (Director, Marketing)
Priyanka Verma Monalisa Sinha
(Head, Digital Operation) Communication Head