चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल चेन्नई द्वारा मंगलवार को कूंकलोल ट्रस्ट चेन्नई के सहयोग से श्री जैन संघ ट्रस्ट विल्लिवाक्कम के प्रांगण में नेत्र शिविर और वृद्धजनों को सहारे की लाठी का शिविर लगाया गया।
शिविर में डा.अग्रवालआइ हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 96 लोगों की आंख की जांच की। मोतियाबिंद पाए गए 12 जनो को निशुल्क आपरेशन के लिए अस्तपाल में भर्ती किया गया। जांच कमजोर पाए गए 35 लोगों को चश्मे बनवाकर दिए जाएंगे ।
इसके अलावा 60 जनो को मधुमेह और बीपी की जांच की गई। शिविर में वृद्धजनों को सहारे के लिए लाठी दी गयी।
शिविर में हुक्मीचंद कूंककोल, सुशील नाहर, गौतम बूरड ,मानकचंद गोठी, गौतमचंद पोकरना ,मदनलाल लोढ़ा, प्रकाश गुलेछा, एफ.सी.जैन, निरंजन सोलंकी, हीरालाल कोठारी, उगमराज झामर, सुनील गुलेछा का सहयोग रहा।