आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण जैन श्रावक संघ के प्रांगण मे चातुर्मासार्थ विराजीत महासाध्वी डॉ. राज श्री जी, डॉ. मेघा़्श्री जी, साध्वी जिन आज्ञा श्री जी के प्रमुख उपस्थिति में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस सदभावना प्रतिष्ठान, आधार ज्येष्ठ नागरिक संघ, पालवी ज्येष्ठ महिला संघ द्वारा आयोजित समारोह मे मनाया गया! डॉ. अनिरुध्द टोणगांवकर दांपत्य के करकमलोद्वारा ध्वजारोहण किया गया!
साध्वी डॉ. राज श्री जी म.सा.ने स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसरपर पर अपना उद् भोदन कर शहिदों को श्रध्दासुमन अर्पित कर स्वंतत्रता सेनानियों को आदरपुर्वक स्मरण किया और उपस्थित जनसमुदायको बधाई दी! समारोह के आयोजक श्री उल्हास जी शेट्टी, अजयजी लढ्ढा, साजिद जी पठाण का आभार प्रकट कर आ.नि.प्रा. संघ के अध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी ने उपस्थित सन्माननीय जन समुदाय को स्वतंत्रता दिवसपर बधाई दी! श्री संघ के पदाधिकारी एवं समाजके अनेक मान्यवर उपस्थित थे!
इस अवसर पर श्री संजयजी गंभीर का समयोचित व्याख्यान हुआ! सदि भावना प्रतिष्ठान के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण बड़ी संख्यामे उपस्थित थे! अम्रुतवेल व्रुध्दाश्रम को भी महासाघ्वीजीने भेट दे व्रुध्दो की पुछताछ कर मंगलपाठ सुनाया।