चेन्नई.राजस्थान यूथ एसोसिएशन कॉस्मो द्वारा मासिक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन मेडीबैंक परियोजना में बादलचंद सुगनकंवर चोरडय़िा ट्रस्ट के तत्वावधान में शांतिदेवी जवाहरमल चंदन डे केयर डायोग्नास्टिक सेंटर मे किया जाता है, जिसके अंतर्गत रोगियों की निशुल्क जांच, ऑपरेशन और चश्मे का वितरण शंकरा आई हॉस्पिटल पम्मल के सहयोग से किया जाता है.
शिविर में 74 जनों के आंखो की जांच की गई। जिसमें 15 जरुरतमंदों को चश्में का वितरण किया गया। मोतियाबिन्द के 38 मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई। धापीबाई पारसमल कोठारी परिवार द्वारा शिविर का प्रायोजन किया गया।
मैनेजिंग ट्रस्टी अजय नाहर, प्रोजेक्ट सेके्रटरी उमेश अग्रवाल और अरुण बोहरा, निर्मल रांका, रिषी मोदी, नितेश कुमार, विनोद भोटिया, रोहित गोयल इस अवसर पर उपस्थित थे।