अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा इस आपदा की स्थिति में *मंत्र दीक्षा* का कार्यक्रम *जूम एप्प* के माध्यम से आयोजित हुआ l
पहली बार आयोजित इस डिजिटल कार्यक्रम में चेन्नई के साथ पूरे दक्षिण राज्य एवं ओड़िशा से लगभग 500 से भी ज्यादा ज्ञानशाला के ज्ञानार्थीयों को मुंबई के उपासक श्री महेंद्र सिंघी ने मंत्र दीक्षा दिलायी।
इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई द्वारा चेन्नई के सभी बच्चो को मंत्र दीक्षा हेतु प्रोत्साहित कर भाग लेने की प्रेरणा दी गई।
इस कार्यक्रम में अभातेयुप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री दिनेश पोखरणा, अभातेयुप राष्ट्रीय संयोजक चेन्नई के श्री विकास सेठिया, दक्षिण राज्य के संयोजक श्री राकेश दक तथा तेयुप चेन्नई के संयोजक श्री हेमंत बोहरा इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय स्तर में मंत्र दीक्षा के *प्रायोजक श्री रणजीतमलजी अक्षयकुमारजी छल्लानी* परिवार थे। मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई