मैसूरु। यहां 45 उपवास के पारणा के उपलक्ष्य में भव्य वरघोडा निकाला गया। जिसे सुमतिनाथ जिनालय में विधायक रामदास ने जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया।
आचाार्यश्री नयचंद्रसागरसूरिजी, मुनिश्री अजीतचंद्रसागर के शिष्य मुनिश्री अरचंद्रसागरजी के 45 उपवास का पारणा के मौके पर भव्य वरघोडा मुख्य मार्गों से होते हुए महावीर भवन पहुंचा।
मुनि के पारणा के लाभार्थी परिवार श्रीमती रतनीदेवी बाबूलाल राठौड़ परिवार रहा। इस मौके पर सुमतिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष अशोक दांतेवाडिया, सचिव भेरुमल राठौड़, कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल, हंसराज पगारिया, मांगीलाल गोवानी, हीराचंद जैन, विमल भेसवाड़ा, रमेश कटारिया, डायलाल वोहरा, शांतिलाल हरण, परवीन लूंकड़, ललित राठौड़ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।