मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले मे स्थित खाचरौद नगर में मालव केसरी श्री सौभाग्य मल जी म.सा.के सुशिष्य प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म.सा.आदि ठाणा 3 के सानिध्य में तपस्या के ठाठ लगे है।चातुर्मास काल के मात्र लगभग एक माह के काल में ही दो मासक्षमण की पूर्णाहुति हो चुकी है तथा एक तपस्वी के 41 उपवास की तपस्या गतिशील है।
खाचरोद संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री सुशील जी कल्पना जी बुपक्या की पुत्रवधू एवं सुमीत जी बुपक्या की धर्म सहायिका मासक्षमण तपस्वी श्रीमती राजनन्दिनी जी बुपक्या के मासक्षमण तप की पूर्णाहुति पर श्रावक संघ खाचरौद के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल भटेवरा, चातुर्मास समिति अध्यक्ष श्री पारस सिसोदिया स॔घ के सचिव महेंद्र चण्डालिया, संघ के कोषाध्यक्ष अनिल छाजेड, चंद्रप्रकाश चौरड़िया, बाबूलाल जी भटेवरा, श्रेणीक खेमसरा, राकेश चण्डालिया, राजेन्द्र छाजेड, संतोष बरखेडा वाला, ऋतुराज बुडावन वाला सहित बडी संख्या मे समाज जन की उपस्थिती में वर घोड़ा निकाला गया एवं संघ की ओर से सम्मानित कर तप की अनुमोदना की गई।