Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

4 माह का चातुर्मास सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर क्षमापना एवं विदाई समारोह का आयोजन

4 माह का चातुर्मास सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर क्षमापना एवं विदाई समारोह का आयोजन

नागदा (निप्र)– महावीर भवन में महासति दिव्यज्योतिजी म.सा., पूज्य दीप्ति श्रीजी म. सा., पुज्य सोम्याश्री जी म.सा., पूज्य वैभव श्री जी म. सा. , पूज्य काव्या श्रीजी म.सा.,

पूज्य नाव्याश्री जी म.सा ठाणा 6 का 4 माह का वर्षावास चातुर्मास सफलतापूर्वक एवं कई नवीनतम, विविधता पूर्वक पूर्ण होने पर गुरुदेव के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में संपूर्ण स्थानकवासी जैन समाज द्वारा क्षमापना एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।

गुणानुवाद सभा-
सर्वप्रथम जैन दिवाकर चौथमल जी महाराज साहब 143 जन्म जयंती एवं ज्योतिषाचार्य कस्तूरचंद की 114 की दीक्षा जयंती के शुभ अवसर पर गुणानुवाद सभा मे गुरुदेव ने दोनों के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।

क्षमापना एवं विदाई समारोह-
4 माह में गुरुओं के प्रति हुई जाने अनजाने में सेवा त्रुटियों हेतु श्री संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन लुणावत, चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला, ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र कांठेड़, उज्जवला जी लुणावत , अनिल पावेचा , दिलीप कांठेड़, प्रशांत नाहर, चंदनमल संघवी, सुरेंद्र पिपलिया , सुभाष छोरियां, पुरुषोत्तम पोरवाल आदि वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए।

विदाई गीत द्वारा अपनी भावना प्रकट की –
बड़े आकर्षक एवं मनमोहक अंदाज में विदाई गीत उमंग जी मुरलिया, सेजल चपलोत, विजया बहन लुणावत , आदर्श मंडल महिला मंडल के विदाई गीतों ने सभी का मन मोह लिया।

विशेष रूप से सम्मानित किया गया –
चातुर्मास काल के चार माह तक बालाजी टीवी नेटवर्क द्वारा गुरुदेव के प्रवचनो का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उपलक्ष में दीपक जी चौहान एवं स्थानकवासी जैन समाज मीडिया प्रभारी महेंद्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावन वाला का सम्मान चातुर्मास काल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के प्रतिदिन समाचार की सेवा एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संपूर्ण जैन समाज नवकार मंच को प्रतिदिन सूचनाएं प्रदान करने श्री संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन लुणावत, चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला, ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र कांठेड एवं अनिल पावेचा ने तिलक लगाकर माला एवं साल से सम्मानित किया।

इनका भी सम्मान किया –
चातुर्मास समिति एवं श्री संघ द्वारा चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला एवं चातुर्मास में सेवा प्रदाता अरविंद जी नाहर, प्रशांत नाहर , आशीष पोखरना, लोकेंद्र सोलंकी , अर्जुन राजोरिया, सकु बहन एवं भेरूलाल बैरागी का भी सम्मान किया गया

मीडिया प्रभारी महेंद्र कांठेड एवं नितिन बुड़ावन वाला ने बताया कि विदाई के जनों को याद कर गुरुदेव एवं श्रावक श्राविकाओ की आंखों में आंसूबह निकले । आज करीब 151 श्रावक श्राविकाओ द्वारा सामूहिक एकासना के आयोजक एवं लाभार्थी श्री दिवाकर संगठन समिति द्वारा किया गया। धार्मिक प्रभावना मनुबाई प्रेमलता तरवेचा द्वारा वितरित की गई संचालन राजेंद्र काठगढ़ ने किया एवं आभार प्रशांत नाहर प्रकाश चंद्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सागर वाला ने माना।

दिनांक 06/11/2022

मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar