3 अक्टूबर अशोक नगर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर शनिवार को आयोजित धर्मसभा मे प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने कहां कि भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमोधर्म के सिद्धांतो को अपनाकर महात्मा गांधी ने शांति के संदेश साथ सबको साथ लेकर एकता के सूत्र मे बांधते हुए कही आंदोलन करके देश को आजादी दिलवाने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करके देश को अग्रेजों से आजाद करवाया !
उपप्रवर्तक अमृत मुनि हरीश मुनि सचिन मुनि आदि संतो ने कहां कि धर्म के रास्ते पर चलकर कहीं संघर्षो का डटकर मुकाबला करतें हुए हमारे देश भारत को अग्रेजों से मुक्त करवाया जो कभी भुलाया नहीं जा सकता ! इसदौरान श्रीसंघ के ओकरसिंह सिरोया कांतिलाल जैन राजेन्द्र खोखवत आदि ने महात्मा गांधी को याद करतें हुए भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए कहाँ कि गांधी जी हमारे देश महानायक थे !
मीडिया प्रवक्ता सुनिल चपलोत, लोकाशाह जैन स्थानक, अशोक नगर, उदयपुर