नागदा (निप्र)- स्थानकवासी जैन के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में 29 दिवसीय पुच्छीसुनम जाप के समापन पूर्णाहुति के शुभ अवसर पर करीब 51 सहजोड़े सामुहिक जाप का आयोजन कर सम्पन्न किया गया। इसकी धार्मिक प्रभावना का लाभ मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ ने लिया। इस जाप का विश्लेषण करते हुए महासति पूज्य दिव्यज्योतिजी म.सा. ने कहा कि इसके निरंतर जाप से घर परिवार में आर्थिक समृद्धि का भण्डार भरपुर रहता है।
पूज्य महासति तप तपेश्वरी श्री सौम्याश्रीजी म.सा. के 29 उपवास की कठिनतम तपस्या चल रही है। इसके अनुमोदनार्थ चौबीसी मंगल गीत का आयोजन धर्मेन्द्रकुमारजी अरूणकुमारजी बरडीया सी.ए. इन्दौर वालो द्वारा किया गया एवं धार्मिक प्रभावना का वितरण किया गया। 7 उपवास की तपस्या मनोरमा मारू एवं 2 उपवास इन्दुजी लोढ़ा के चल रहे है। दानदाता श्री ईश्वरलाल गांधी ने महावीर भोजनशाला में परोसगारी हेतु 10 जग एवं 10 मग्गे भेंट किये गये। जाप की प्रभावना का लाभ अमरचन्दजी महेन्द्रकुमारजी राजावत जैन एवं वर्धमान मुकेशजी धोका द्वारा वितरीत की गई। अतिथि सत्कार श्रीमती पुष्पलताबहन पूखराजमल धुपीया द्वारा किया गया। संचालन श्रेणीक बम ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
दिनांक 30/09/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला