महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा श्रीमती विमलाबाई गादिया की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में ताराचंदजी धर्मेशजी गादिया के सहयोग से दिनांक 31-01-2023 मंगलवार को 2339 वा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। स्वाध्याय भवन, साहुकारपेट में लगाए गऐ इस शिविर मे अग्रवाल आई अस्पताल की चिकित्सकिय टीम ने 80 लोगो की आंखे की जांच की!
इनमे 2 जनों की आंखों में मोतियाबिंदु पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी। साथ ही 46 जनो को चश्में बनाकर दिए जाएंगे। 33 लोगों का रक्तचाप व मधुमेह जांच भी की गई ।
शिविर मे चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी, आई केम्प डाइरेक्टर प्रकाश लोढा, दिलीप जैन, धर्मेश गादिया आदि सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा ।