राजस्थान यूथ एसोसिएशन कॉस्मो के तत्वावधान में शांतिदेवी जवाहरमल चंदन डे केयर एवं डायग्नोस्टिक सेन्टर में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में श्री मंडार जैन संघ चेन्नई के सदस्यों समेत करीब 200 लोगों की सम्पूर्ण जांच की गई।
राजस्थान यूथ एसोसिएशन कॉस्मो के अध्यक्ष सूरज कांकरिया, मैनेजिंग ट्रस्टी अजय नाहर, प्रोजेक्ट सचिव उमेश अग्रवाल, मनीष कोठारी, रितेश मुठा, चिराग चोवटिया, नितेश कुमार एवं अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।