दुर्ग/ संत गौरव मुनि 38 वें जन्मदिवस एवं तपस्वी रत्ना नंदा देवी पारख के 108 उपवास की तपस्या के सम्मान में श्रमण संघ परिवार दुर्ग द्वारा पांच दिवसीय आयोजन तप त्याग जप अनुष्ठान भक्ति संध्या एवं गुणानुवाद सभा के रूप में करने जा रहा है। उक्त सभी आयोजन बांधा तालाब परिसर दुर्ग में आयोजित होंगें।
श्रमण संघ दुर्ग के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया 20 तारीख से 24 तारीख तक यह सामाजिक आयोजन चलेगा। आयोजन में 20 एवं 21 तारीख को सामूहिक आयबिल तप एकासना तप की अराधना प्रारंभ होगी। इस आयोजन के लाभार्थी स्वर्गीय नथमल जी बाफना की स्मृति में राकेश कुमार टीकम कुमार बाफना रहेंगे। आयबिल तप की आराधना जय आनंद मधुकर रतन भवन में रहेगी तथा एकासना तप करने वालों की व्यवस्था ऋषभ देव परिसर शिव पारा दुर्ग में रहेगी। तप करने वाले तपस्वीयों को धरम चंद हर्ष कुमार लोढा प्रभावना वितरित करेंगे।
23 तारीख को प्रातः 7:30 से 8:30 बजे तक सवा लाख नवकार महामंत्र का जाप अनुष्ठान होगा जिसके लाभार्थी परिवार पारसमल किशोर कुमार राजेंद्र कुमार संचेती होंगे। इस दिस दिन अनुष्ठान में भाग लेने वालों को छाजेड़ परिवार प्रभावना वितरित करेंगे।
तपस्वीयों के सम्मान में भक्ति संध्या
23 तारीख को तपस्वी के सम्मान में सुप्रसिद्ध गायक विकी डी पारेख मुंबई का भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। यह भक्ति संध्या गुरु कृपा मंडप बांधा तालाब परिसर दुर्ग में आयोजित होगा। इस आयोजन के मदनलाल एवंता कुमार छाजेड़ एवं ज्ञान चंद प्रतीक कुमार पारख इस आयोजन के लाभार्थी रहेंगे।
सुनंदा देवी पारख की शोभायात्रा एवं तप अभिनंदन
24 अक्टूबर को सुनंदा देवी पारख की तपस्या के सम्मान में भव्य शोभायात्रा उनके निवास स्थान हटरी बाजार से प्रारंभ होकर बांधा तलाब दुर्ग पहुंचेगी। जिसमें जैन धर्म के सभी सभी वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे
छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि महाराज, श्री हर्षित मूनि, श्री कल्पयज्ञ सागर, श्री प्रभावती जी म.सा का आशीर्वाद इस आयोजन को प्राप्त होगा।
तप अभिनंदन एवं गुणानुवाद का कार्यक्रम जय आनंद मधुकर रतन भवन में श्री रतन मुनि जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।
इस पांच दूसरी दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल वर्धमान सेवा मंच श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ बालिका मंडल के पदाधिकारी एवं समस्त आयोजन को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।