चेन्नई. श्री एसएस जैन संस्कार मंच ने हाल ही अपना 19वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर मंच द्वारा देश की सभी शाखाओं में धर्म-सेवा कार्यक्रम किए गए। इसी क्रम में साहुकारपेट स्थित जैन भवन में विराजित उपप्रवर्तक विनयमुनि व गौतममुनि के सान्निध्य में मंच के सदस्यों के नाम की बुकलेट जारी की गई।
राहुल कोठारी द्वारा तैयार की गई इस बुकलेट में सदस्यों के मोबाइल नंबर के अलावा उनके ब्लड ग्रुप की भी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही महावीर लूणावत, रेवंत बोहरा, राजीव बैद, पंकज कोठारी के नेतृत्व में महानगर में विराजित गुरुओं के दर्शन का आयोजन किया गया। इसके अलावा अयनावरम स्थित जैन दादावाड़ी में पौधारोपण किया गया। मंच के सहमंत्री दीपक बाघमार और महेन्द्र सेठिया का विशेष सहयोग रहा।