वर्धमान साधर्मिक सेवा एवं जीव दया समिति की और से दिनांक 12/4/2022 को भ.महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में प्रति माह की भांति 213वां अनाज, खाद्य सामग्री, वस्त्र वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रेष्ठिवर्य गोतम चंद जी बरोला, प्रवीण जी टाटिया, सज्जन राज जी मेहता, रिखब चंद जी बोहरा, विनय चंद जी पामेचा, संस्था अध्यक्ष कमला एस मेहता, मंत्री ललीता सुराणा, कोषाध्यक्ष विमला चोरङिया प्रेमलता जी बरोला एवं सदस्यों की उपस्थिति दो लाख रुपए की राशि 150 साधर्मिक परिवारों को वितरण किया गया।
मंगलाचरण संस्था सदस्यो द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। मंच का संचालन ललीता सुराणा ने किया। कमला एस मेहता ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये सबका स्वागत किया। मुख्य अतिथि गोतम चंद जी बरोला ने राशि की घोषणा करके संस्था सदस्यों का उत्साह बढा ।