स्वाध्याय भवन साहुकारपेट चेन्नई में दिनांक 14 जुलाई 2019 को एक दिवसीय धार्मिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु केतत्वावधान में किया गया ।
शिविर में अखिल भारतीय आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड जोधपुर के अंतर्गत होने वाली वार्षिक परीक्षा की तैयारी करवाई गयी ।
कक्षा एक से बारहतक परीक्षा देने वाले 84 परीक्षार्थीगण ने शिविर में भाग लिया । श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के तत्वावधान में चेन्नई महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में 21 जुलाईको परीक्षा संपन्न होगी ।
शिविर में अभय सुराणा, दीपक श्रीश्रीमाल, अशोक बाफना, सुपार्श्व चोरडिया, सुरेश हिंगड़, विनोद जैन, मनीषा कांकरिया, शशि कांकरिया, अंकिताकोठारी, अमिता कवाड, शकुंतला संकलेचा, सुमन मुणोत, संतोष कांकरिया ने प्रशिक्षण सेवाएं दी।
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के प्रचार प्रसार मंत्री आर, नरेंद्र कांकरियाने बताया कि शिविर के आयोजन में युवक परिषद् ,श्राविका मंडल एवं विंग्स टू फ्लाई के कार्यकर्ताओ का पूर्ण सहयोग रहा।
परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक भाई बहनस्वाध्याय भवन साहुकारपेट चेन्नई से परीक्षा की पुस्तके एवं फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।