चेन्नई. अमृतवाणी सत्संग मंडल के ततवावधान में रविवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया। साहुकारपेट स्थित देवकी सदन के प्रांगण में आयोजित इस महोत्सव में भक्तों ने होली गीतों की ऐसी बौछार की कि श्रोता झूम उठे।
होली के रसिया के भजन मंडल की सखियों ज्योति शर्मा, ममता राखेचा, अमिता जालान, हेमलता, अंजू सोनी, नीरू थानवी व चंद्रकला ने होली गीतों की शानदार प्रस्तुति पर लोग नाच उठे।
सत्संग की शुरुआत दर्शनी ने गणेश वंदना से की। इसके साथ ही अंजू सोनी ने गुरु वंदना व मधु सोनी ने सरस्वती वंदना ने पेश की। चम्पालाल पुरोहित व मधु सोनी ने अमृतवाणी का पाठ किया।