कृष्णगिरि. यहां स्थित श्री पाश्र्व पद्मावती तीर्थ धाम में आगामी 21 मार्च को भोमियादेव मंदिर में होली पूर्णिमा पर मेले का भव्य आयोजन होगा जिसमें विशेष भक्ति आराधना होगी। पीठाधिपति, राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजय महाराज की उपस्थिति में सम्मेद शिखर अधिष्ठायक भोमियादेव के प्राकट्य दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में कई संगीतकार और कलाकारों द्वारा भक्तमयी प्रस्तुति दी जाएगी।
इस दौरान गुरुदेव द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों-शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को वर्ष का दूसरा बड़ा सैकड़ों बीजमंत्रयुक्त महामांगलिक प्रदान किया जाएगा। साथ ही 12 पूर्णिमा के मांगलिक का संकल्प दिलाएंगे और विशेष मंत्रों द्वारा आराधकों को शक्तिपात कराएंगे जिससे आत्मध्यान, साधना तथा जीवन की सफलता की ओर अग्रसर होने की सिद्धि प्राप्त होगी।
भोमियादेव मंदिर में प्रतिमा का भव्य शृंगार, भक्ति एवं आराधना होगी। डॉ वसंतविजय महाराज ने बताया कि भोमियाजी का गुरुवार को दोपहर 12 से 2.30 बजे तक विशेष हवन विधान, 3 से 5 बजे तक सामूहिक जाप तथा संध्याकाल की आरती 6.30 बजे होगी। इसके बाद 7 बजे भोमियाजी का सहस्र 1008 दीपक से महापूजन होगा।
तीर्थ धाम के संकेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में दक्षिण भारत के लगभग सभी शहरों से श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बसों की विशेष व्यवस्था की जाएगी।