21 मार्च 2024 को सोनीपत शहर हरियाणा में उप प्रवर्तक महाश्रमण श्री आनंद मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में होली चातुर्मास के हेतु अष्ट दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन दोपहर में जप आराधना गतिमान हो रही है जिस आराधना में
24 तीर्थंकरों की महान स्तुति *लोगस्स साधना* संपन्न हुई। जिस आराधना में सकल जैन समाज सोनीपत में विशेष भक्ति लहर नजर आ रही है।
होली चातुर्मास के शुभ अवसर पर *होली तेला व्रत साधना* भी 22 मार्च से लेकर 24 मार्च तक शुरू होगी जिसमें जैन समाज के काफी लोग हिस्सा ले रहे हैं। अबाल वृद्ध जनता में होली चातुर्मास के प्रति विशेष भावनाओं की झलक देखने को मिल रही है।
24 मार्च *होली चातुर्मास* पर *1008 सामायिक आराधना* की प्रेरणा गुरुदेव द्वारा हो रही है जिसमें भारी संख्या में सकल जैन समाज ने सामायिक करने के लिए अपनी श्रद्धा प्रस्तुत की है।
अष्टदिवसीय जप आराधना की पूर्णाहुति उपप्रवर्तक महाश्रमण श्री आनंद मुनि जी महाराज द्वारा 25 मार्च प्रातः है 6:30 से 7:00 तक *मांगलिक मंगल पाठ* के द्वारा होगी।