श्री जैन श्वेताम्बर धर्मसंघ की तीनों धाराओं द्वारा होगा सामूहिक प्रवचन
श्री जैन स्थानक, एम के बी नगर में आयोज्य
एम के बी नगर, चेन्नई; व्यासरपाडी, एम के बी नगर जैन संघ की आयोजना में श्री जैन श्वेताम्बर धर्मसंघ के तीनों सम्प्रदायों के साध्वी समाज द्वारा श्री जैन स्थानक भवन, 4th क्रॉस, एम के बी नगर में गुरुवार 17.11.2022 को प्रातःकालीन प्रवचन आयोजित होगा।
जैन संघ की विज्ञप्ति के अनुसार श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ के ग्यारहवें अधिशास्ता, शांतिदूत, महातपस्वी, युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी ठाणा 6, कर्नाटक गज केसरी घोर तपस्वी खद्दरधारी प. पू. गुरुदेव श्री गणेशलालजी म.सा. की सुशिष्या दक्षिण अध्यात्म ज्योति श्रमणी गौरव स्पष्ट वक्ता प.पू.श्री सिद्धिसुधाजी म.सा. ठाणा-3 एवं प.पु.आ.भ. श्रीमद विजय तीर्थभद्रसूरीश्वरजी महाराजा की शिष्या पूज्य साध्वीश्री जयरेखाश्रीजी आदि ठाणा 11 के पावन सान्निध्य में प्रातः 9.15 बजे से श्री जैन स्थानक भवन में प्रवचन का आयोजन होगा। जिसमें सभी साध्वीवृन्द भगवान महावीर के सिद्धांतों का प्रतिपादन करते हुए धर्म सभा को आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा में निष्णात करवायेंगे। इस अवसर पर सभी जैन धर्मावलंबी बंधु-बहनों के साथ श्रद्धालुजन शामिल होगें।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती